आज यानी 15 अक्टूबर को देशभर में दशहरा का त्योहार मनाया जा रहा है. साल 1925 में विजयादशमी के दिन ही आरएसएस की स्थापना हुई थी. इस उपलक्ष्य में हर साल विजयादशमी को आरएसएस विजयादशमी उत्सव मनाता है. मुख्य कार्यक्रम आरएसएस मुख्यालय नागपुर में होता है.
इस साल भी सरसंघचालक डा. मोहन भागवत ने संबोधित किया. उनके संबोधन का प्रसारण इंटरनेट मीडिया के विभिन्न माध्यमों के साथ ही टीवी चैनलों पर हुआ. धनबाद समेत पूरे झारखंड के स्यवंसेवकों और संघ विचारधारा से जुड़े लोगों ने ध्यान संघ प्रमुख के संबोधन को सुना। इसके बाद सोशल मीडिया पर संघ प्रमुख के संबोधन के मुख्य बातों को साझा किया जा रहा है.