बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में वैसे तो प्यार पर बनी फिल्मों की भरमार है. कई फ़िल्में आपने देखी होगी. लेकिन 80 के दशक के आखिर और 90 के शुरुआती दौर में आई कुछ फिल्मों के गीतों ने उस वक्त खूब धूम मचा दी थी.
Must Read: Valentine Day: आज पार्टनर के साथ बैठकर जरूर देखें ये फिल्में, खास हो जाएगा दिन
इनमें – आशिकी, मैंने प्यार किया, दिल, साजन, फूल और कांटे, जो जीता वही सिकंदर, इश्क, दिल तो पागल है, दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे और दिल है कि मानता नहीं जैसी कई फ़िल्में शामिल है.
Must Read:Valentine Day पर इन गानों से करें अपने प्यार का इजहार, उनका दिल आ जाएगा आप पर
उस वक्त आशिकी तो ऐसी फिल्म थी जो प्यार के गीतों से ही चल पड़ी थी. कभी-कभी दिल की बातों को जुबां से कहना थोडा मुश्किल होता है. ऐसे में इन फिल्मों के गाने अहसास और प्यार के इज़हार के लिए सबसे अच्छा जरिया होता है. तो आज अपने दिल की बात कह दीजिए 80 और 90 के दशक की इन फिल्मों के सुपरहिट गानों के जरिए…..
Must Read:Valentine Day Special: सुनिए बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकारा के सदाबहार गाने
Copyrights © Ghamasan.com