आज इन राशियों पर बरसेगी सूर्यदेव की विशेष कृपा, चमक उठेगा जातकों का भाग्य, जल्द हो जाएंगे मालामाल…

Simran Vaidya
Published on:

आज का दिन इन 4 राशियों के लिए बेहद ही शुभफल देने वाला सिद्ध होगा। ज्योतिष के मुताबिक ग्रह समय-समय पर अच्छे और बुरे , शुभ एवं अशुभ योगों का निर्माण करते रहते हैं, जिसका असर मनुष्य जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। वहीं आज रविवार का दिन सूर्य देव की विशेष कृपा दिलाने वाला साबित होगा। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन ये 4 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय अचानक धनलाभ होगा और इन जातकों का भाग्य चमक उठेगा। राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। आइए जानते हैं ये 4 लकी राशियां कौन सी हैं…

मेष राशि 

आज मेष राशि के जातक दिल के मामलों को लेकर थोड़े इमोशनल रहेंगे और आपकी इस कंडीशन का लोग गलत उपयोग कर सकते हैं। आज के दिन आपको अपने लव वन के साथ कन्वर्सेशन करने और उनके प्रेम को पाने का अवसर जरूर मिलेगा। इससे आपकी तमाम परेशानियां, समस्या और काम का बोझ कम हो सकता है। साथ ही साथ नौकरी में स्थानांतरण के प्रबल योग बन रहे हैं।

मिथुन राशि 

Gemini Horoscope April 28: Today is a boon for Gemini people read horoscope  - मिथुन राशिफल 28 अप्रैल: मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन वरदान समान,  पढ़ें राशिफल

आज मिथुन राशि वाले जातक अपने कूल मूड और प्रेम भरी बातों से अपने लाइफपार्टनर को प्रभावित करने में पास हो जाएंगे। बस उनकी प्रशंसा करना न भूलें। अपने पार्टनर को इग्नोर न करें और उनके लिए कोई गिफ्ट या भेंट अवश्य ही लें। यह छोटी छोटी वस्तुएं ही आपके बीच प्रेम को और प्रगाढ़ बनाएगी। यहां थोड़ा सतर्क रहें क्योंकि पड़ोसियों के साथ नोकझोक हो सकती है। आपको आज वाहन सुख की प्राप्ति होगी।

Also Read – अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मकर राशि 

Capricorn Horoscope April 28: There will be upheaval in the life of  Capricorn people read how the day will pass - मकर राशिफल 28 अप्रैल: मकर राशि  वालों के जीवन में आज

आज मकर राशि वाले जातक आज पैसे और प्रेम में से पैसे को काफी ज्यादा महत्व दे सकते है, हो सकता है कि आप कुछ मुद्दों को लेकर चिंतित हों किंतु इनमे स्पेशल रिलेशनशिप को सम्मिलित न करें। आज आप अपने दिल की बातों को दिल में रखने की जगह आज के दी हिम्मत जुटा कर अपने लव वन को आज इजहार कर ही देंगे। क्रोध पर नियंत्रण रखें।

मीन राशि 

Pisces Horoscope April 27: Money will come to the people of Pisces luck  will be with them read horoscope - मीन राशिफल 27 अप्रैल: मीन राशि वालों के  पास आएगा पैसा, मिलेगा

आज मीन राशि वाले जातकों का मन शान्त रहेगा। आज आपकी आय में वृद्धि हो सकती है। आज आपके कुटुम्ब-परिवार में धार्मिक कार्य संपन्न हो सकते हैं। आज खानपान में अधिक रुचि रहेगी। माता की सेहत का विशेष का ध्यान रखें। क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा की मनोभाव रहेंगे। क्रोध की अधिकता रहेगी। जीवनसाथी से मनमुटाव की स्थिति बन सकती है। मित्रों का सानिध्य एवं सहयोग मिलेगा।