इंदौर में 52,000 से अधिक वैक्सीनेशन डोज कल लगाने का लक्ष्य

Shivani Rathore
Updated on:

इंदौर : प्रभारी आयुक्त श्री संदीप सोनी ने बताया कि वैक्सीनेशन के लगभग 52300 डोज प्राप्त हो चुके हैं। कल दिनांक 16 जून 2021 को निगम के सभी 6 ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर, निगम के मुख्यालय पर एवं समस्त 19 जोनल कार्यालयों एवं शहर के विभिन्न स्थानों व ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 300 स्थानों पर 18+ एवं 45 प्लस वालों को कोविशिल्ड के 48800 डोज एवं कोवैक्सीन के 3500 डोज इस प्रकार कुल 52300 वैक्सीनेशन डोज लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। कोविशिल्ड का पहला डोज लगने के 84 दिन बाद दूसरा डोज लगाया जाएगा ‌!

प्रभारी आयुक्त श्री संदीप सोनी द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है, जिन नागरिकों ने भी अभी तक वैक्सीन नहीं लगाया है वह अपने समीप के वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन जरुर लगाएं!