नई दिल्ली : कठुवा मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है। कहा जा रहा है,कि इस केस को सीबीआई को सौपा जाना चाहिए या नही इस मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में फैसला हो जायेगा।
आपको बता दें कि पीड़िता के पिता ने केस की सुनवाई चंडीगढ़ कोर्ट में ट्रांसफर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से अपील की थी। और आरोपियों ने भी कोर्ट से अपील की है कि, हम सीबीआई जांच चाहते है। इस केस की याचिका पर याचिका पर प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली पीठ फैसला सुनाएगी।
इससे पहले इस केस की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने 26 अप्रैल को की थी। इस दौरान बेंच ने कहा था कि अगर उन्हे ऐसा महसूस होता है, कि कोर्ट की टीम एक ही पक्ष में उसका फैसला सुना रही है तो वे अपनी टीम बदल सकते है। उसके बाद कोर्ट ने 7 मई तक के लिए मामले की सुनवाई को स्थगित कर दिया था।