Indore News : इंदौर में आज रिकॉर्ड 68,131 लोगों को लगा कोरोना टीका..

Share on:

मध्यप्रदेश : इंदौर में टीकाकरण शत प्रतिशत लक्ष्य के साथ हो रहा है। 4 जून को इंदौर में रिकार्ड 85,250 टीके लगाने का लक्ष्य जिसमें 18 से 44 आयु के 63,600 लाभार्थी हैं। 4 जून को इंदौर में एक दिन में रिकार्ड 68,131 टीकाकरण हुआ।18 से 44 साल आयु मे तो 63,333 को प्रथम खुराक (डोज) और 391 को दूसरी खुराक टीके लग गये जो लक्ष्य से भी अधिक 63,724 लाभार्थी हैं। अब तक इंदौर में 13,10,875 टीके लगे हैं जिसमें जून के 4 दिनों में ही 1,64,263 शामिल है।

4 जून को 45 से 60आयु के 3,390 प्रथम और 693 दूसरी खुराक एवं +60 के 391 प्रथम और 194 दूसरी खुराक दी गई 3 जून को भी इंदौर में 51,001 टीके लगे तो, इंदौर संभाग में एक दिन में 85,803 वैक्सीन टीके लगाने का कीर्तिमान बनाया गया। 4जून को यह कीर्तिमान भी टूट सकता हैं।

इंदौर संभागायुक्त पवन कुमार शर्मा के मुताबिक 3जून को धार जिले में 8,240, बुरहानपुर जिले में 8,050 खंडवा जिले में 6,723, बडवानी जिले में 4,394, में 4,154, झाबुआ जिले 2,152 और अलिराजपुर जिले में 1,085को टीके लगे, इंदौर संभाग में धार जिले में 2,64,758को टीके लगे हैं।

म.प्र. में 3 जून तक 1,17,43,405 टीके लग चुके है जिसमें भोपाल के 8,80,186 ,जबलपुर के 6,66,807 और ग्वालियर के 5,01,038 लाभार्थी हैं। इंदौर में 3 जून को 10,083 टेस्ट ,9,791 नेगेटिव, 246 नये संक्रमित, 26 रिपीट पाजीटिव, 20 सैंपल खारिज, 612 डिस्चार्ज 2,366 मौजूदा पाजीटिव, 12मार्च (247) के बाद नये पाजीटिव और 23मार्च (2,240) के बाद सबसे कम मौजूदा पाजीटिव हैं।

6,673 सैंपल और 4,390 रैपिड एंटीजन सैंपल सहित 11,063 सैंपलिंग हुई, अब तक 15,01,020 टेस्ट, 1,51,049 मरीजों में 1,47,332 ठीक, लगातार दूसरे दिन 2 और मौतें ही सहित 1,351की मृत्यु, जून के 3 दिनों में 8 मौतें।

861 पाजीटिव और 1,903 डिस्चार्ज, म.प्र. में 3 जून को 8,46 नये और 14,186 मौजूदा पाजीटिव,17 मार्च (832) के बाद सबसे कम नये और 28 मार्च (14,185) के बाद सबसे कम मौजूदा पाजीटिव, 2 जिलों कटनी और अलिराजपुर में शून्य, 4 जिलों मंडला, भिंड, सिंगरौली और टीकमगढ़ में 1-1 और 3 जिलों बुरहानपुर गुनाऔर आगर-मालवा 2-2 नये संक्रमित ही।

खंडवा, श्यौपुर, शाजापुर सहित 7 जिलों में 3-3 नये संक्रमित, 20 जिलों में एक सौ से कम मौजूदा पाजीटिव, आज 78,489 टेस्ट, म.प्र.में दसवीं बार 75 हजार से अधिक टेस्टिंग, 77,643 नेगेटिव,188 सैंपल खारिज, 3,746 स्वस्थ, अब तक 1,01,40,479 टेस्ट, 7,83,431 मरीजों में 7,61996 ठीक।

50और मौतों सहित 8,216 की मृत्यु, 52 में से 25 जिलों में और मौतें, सागर 6 और मौतें , भोपाल और रीवा 4और मौतें , जबलपुर, ग्वालियर, दमोह और मुरैना 3-3और मौतें , बैतूल, शिवपुरी, सतना, विदिशाऔर अनुपपुर 2-2और मौते।

जबलपुर में 6,017टेस्ट, 64 नये और 925 मौजूदा पाजीटिव, 620 डिस्चार्ज, कुल 620 मृत्यु,16 कंटेंमेंट क्षेत्र ही,भोपाल में 176 नये और 2,559 मौजूदा पाजीटिव, 212 स्वस्थ, कुल 945 मृत्यु।

इंदौर सहित म.प्र.में सप्ताहांत कर्फ्यू रात 10बजे से शुरु जो सोमवार 7 जून तक रहेगा
अस्पतालों के मनमाने बिलों पर लगाम कसना जरूरी, आपसे निवेदन है। मास्क का उपयोग जरूर करें, वैक्सीन टीके लगवाये, भीडभाड़ से बचे, सावधानियों की जरुरत, कर्फ्यू का पालन करें, नियमित व्यायाम, योग-ध्यान कर स्वस्थ रहे।
* धर्मेश यशलहा*
“स्मैश”