आज PM मोदी श‍िवपुरी के आदिवासी लोगों के घरों को करेंगे रोशन, ग्रामीणों से करेंगे वर्चुअली संवाद

Suruchi
Published on:

आज का मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के आदिवासी बहुल ग्राम पडोरा डेहरवारा एवं गढ़ीबरोद के 57 आदिवासी परिवारों के घरों को बिजली से रोशन करने PM मोदी का उपहार देंगे। बता दें वह गांव के लोगों को वर्चुअली संबोधित भी करेंगे। बताया जा रहा है कि PM जनमन योजना में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जिले ग्वालियर, विदिशा, अशोकनगर, श्योपुर, दतिया, गुना, शिवपुरी, रायसेन और भिंड के करीब 306 गांवों में मजराटोलों को ऊर्जीकृत किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक इस प्रोजेक्ट के पहले चरण में कुल 4000 से अधिक आदिवासी परिवारों के घरों को रोशन होंगे। ऐसे में विदिशा और ग्वालियर जिले के 36 जनजातीय परिवारों के घरों को रोशन कर दिया गया है। अब पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा डिंडौरी, मंडला, नरसिंहपुर, शहडोल और सीधी जिले में कुल 946 गांवों में मजराटोलों को ऊर्जीकृत किया जा रहा है।

इस प्रोजेक्ट के पहले चरण में कुल 6 हजार 995 आदिवासी परिवारों के घर रोशन होंगे। इस दौरान जहां आदिवासी परिवारों के बच्चों को पढ़ने-लिखने के साथ ही घरेलू कामकाज और रोजगार के अवसर भी मिल सकेंगे। वहीं दूसरी ओर पीने के पानी, सड़क, बिजली और मूलभूत सुविधाएं मिलने से उनके रहन-सहन के स्तर में काफी सुधार आएगा। इसके लिए भारत सरकार ने करीब 80 करोड़ 82 लाख रुपए स्वीकृत कर दिए हैं। बता दें PM मोदी जनमन योजना के दूसरे चरण के सर्वे का कार्य चल रहा है।