‘आज चहुंओर एक ही स्वर गूंज रहा, जो राम को लाए हैं, हम..’ एमपी के गुना में बोले योगी आदित्यनाथ

Share on:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ मध्यप्रदेश के गुना में पहुंचे। जहां उन्होनें ज्योतिरादित्य सिंधिया के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। सुभाष गंज में आयोजित जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने जनता से ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए समर्थन मांगा। इस दौरान उन्होनें कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और उनके नेतृत्व में अयोध्या में रामलला फिर से प्रतिष्ठित हुए और 500 वर्षों का इंतजार खत्म हुआ। कल फिर प्रधानमंत्री मोदी रामलला के दर्शन करने अयोध्या धाम पहुंच रहे हैं।

सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि के इतिहास को लेकर गुना का हर व्यक्ति भी गौरवान्वित होगा। कहा कि राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने नारा दिया था कि हमारी आन-बान-शान का प्रतीक है, श्री राम। उन्होनें कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस कहती है कि हम विरासत टैक्स लगाएंगे यानी आप पर जजिया कर लगाया जाएगा जो औरंगजेब के जमाने में लगाया जाता था। कांग्रेस के मेनिफेस्टो में आपके पूर्वजों के द्वारा जो संपत्ति अर्जित की गई है, उसे उसे लेना चाह रहे हैं।

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग औरंगजेब के जजिया कर को जबरन लागू करना चाहते हैं। क्या आप इसको स्वीकार करेंगे। क्या कोई भारतीय स्वीकार नहीं करेगा और दूसरा इनके द्वारा क्या किया जा रहा है। ओबीसी के आरक्षण में सेंध लगाने का प्रयास होगा। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के नेतृत्व की अगर इंडी गठबंधन की सरकार बनती है तो अल्पसंख्यकों की रुचि के अनुसार खान-पान की स्वतंत्रता देंगे।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूरे देश के अंदर जो आवाज है। दो ही स्वर गूंज रहे हैं। एकसुर में यही नारा चहुंओर गूंज रहा है कि फिर एक बार मोदी सरकार। जब लोगों से पूछा जाता है कि मोदी सरकार क्यों चाहिए तो उनका कहना होता है कि इससे विकास के साथ-साथ बाकी सब भी होगा। उत्तर-दक्षिण-पूरब-पश्चिम सभी जगह लोग एक ही बात कह रहे हैं कि जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे।