आज एक दिवसीय बिहार के दौरे पर एमपी के सीएम मोहन यादव, पार्टी के नेताओं के साथ करेंगे बैठक*

Meghraj
Published on:

आज मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव एक दिन के बिहार दौरे पर है। यह पहली बार है जब मोहन यादव मुख्यमंत्री बनने के बाद बिहार के दौरे पर जा रहे है। इस दौरे को आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए काफी फायदेमंद बताया जा रहा है। मगर बीजेपी कह रही है कि यह मोहन यादव का राजनीतिक दौरा नहीं है। श्री कृष्ण चेतना विचार मंच ने मध्यप्रदेश के सीएम को अपने कार्यक्रम में बुलाया है।

इस दौरान वह बिहार में बीजेपी के पूर्व सांसदों और विधायकों के साथ भी बैठक करेंगे। इस बैठक के साथ वह प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ भी राज्य और देश के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह सबसे पहले श्री कृष्ण चेतना विचार मंच के द्वारा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यह कार्यक्रम श्री कृष्ण मेमोरियल सभागार, गांधी मैदान में आयोजित हो रहा है। यहाँ राज्य के विभिन्न संगठनों द्वारा सीएम मोहन यादव का अभिनंदन किया जाएगा।

सूत्रों के हवाले सीएम मोहन यादव करीब दोपहर 12 बजे बिहार पहुँचने वाले थे और शाम 5 बजे तक बिहार में रहेंगे। सबसे पहले वह श्री कृष्ण मेमोरियल सभागार, गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वह प्रदेश भाजपा कार्यालय जाकर पार्टी के नेताओं से मुलाकात करेंगे। वह पटना के बुद्ध मार्ग स्थित इस्कान मंदिर में पूजन एवं दर्शन करके शाम पांच बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे।