आज मप्र में न्याय यात्रा का तीसरा दिन, ग्वालियर से रोड शो कर शिवपुरी पहुंचे राहुल गांधी, किसानों से करेंगे संवाद

Share on:

आज मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का तीसरा दिन है। वे उत्तर प्रदेश से राजस्थान और वहाँ से मध्य प्रदेश पहुंचे है। राहुल गांधी का यह मध्य प्रदेश में तीसरा दिन। पहले दिन उन्होंने मुरैना में जनसभा की, दूसरे दिन ग्वालियर में और आज वे मध्य प्रदेश के शिवपुरी पहुंच चुके है। आज सोमवार कांग्रेस संसद राहुल गांधी शिवपुरी में रोड शो भी करेंगे।

राहुल गांधी आज ग्वालियर से मोहना और वहाँ से उनकी यात्रा शुरू होकर शिवपुरी पहुंची है। बता दें कि आज राहुल गांधी शिवपुरी, राघौगढ़ और ब्यावरा में सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वे राघौगढ़ में ही आज लंच करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, आज राहुल गांधी भाटखेड़ी में किसानों से संवाद करेंगे। उनसे भारी बारिश की वजह से फसलों के नुकसान का जायजा लेंगे।

‘हेलिकॉप्टर की परमिशन नहीं दी’

राहुल की यात्रा को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा ने कहा,’मध्यप्रदेश शासन ने ग्वालियर से शिवपुरी तक के लिए हेलिकॉप्टर की परमिशन नहीं दी, इसलिए राहुल ग्वालियर बायपास से खुली जीप में निकले।’

‘आज रात्रि कैंप इंदौर जिले में’

कांग्रेस के दिग्गज नेता जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज 51वां दिन है। राहुल को कल शिवपुरी जाना था, लेकिन पटना में I.N.D.I.A की विशाल जन विश्वास महारैली के कारण नहीं जा पाए। आज के दिन का अधिकांश समय यात्रा गुना में बिताएगी। रात्रि कैंप इंदौर जिले में लगाया जाएगा।