आज भोजशाला में ASI सर्वे का छठा दिन, दोनों समुदाय के लोग रहे मौजूद, हिन्दू समाज बोला- हम सर्वेक्षण से संतुष्ट

Share on:

मध्य प्रदेश के धार में ASI द्वारा भोजशाला का सर्वे जारी है। आज यहां आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) का छठवां दिन है। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच के आदेश के बाद भोजशाला में ASI का सर्वे शुरू हुआ है। यहां पर दिल्ली और भोपाल के अफसरों की टीम सर्वे कर रही है। आज सुबह टीम सुबह 7 बजे यहां पहुँच चुकी थी।

‘कल टीम ने करीब 9 घंटे से जयादा सर्वे किया’

कल यानी मंगलवार को ASI की टीम ने करीब 9 घंटे से जयादा सर्वे किया। टीम सुबह 7 बजे यहां पहुँच चुकी थी और शाम 5 बजे तक सर्वे किया। बता दें कि बीतें दिन टीम ने भोजशाला में खुदाई करवाई। इसके साथ ही टीम ने पत्थरों, शिलालेखों और स्तंभों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी सहित कार्बन डेटिंग की गई।

बीतें दिन का सर्वे पूरा होने के बाद हिंदू समाज की ओर से मौजूद समिति के संयोजक गोपाल शर्मा ने कहा कि मंगलवार होने के कारण सर्वे बैंक्वेट हॉल के पिछले हिस्से में ही किया गया। अंदर से जो भी साक्ष्य सामने आ रहे हैं, उसे टीम अपने संरक्षण में ले रही है। सर्वे पूरा होते ही सच्चाई सामने आ जाएगी।

‘हम सर्वेक्षण से संतुष्ट’

हिंदू समुदाय के याचिकाकर्ता आशीष गोयल ने बैंक्वेट हॉल में जाते समय मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया कि ASI की टीम वैज्ञानिक तकनीक के आधार पर काम कर रही है। हम सर्वेक्षण से संतुष्ट हैं। सर्वे टीम ने अपने मानक तय कर लिए हैं। कोर्ट ने आदेश में एक-एक बात स्पष्ट कर दी है। टीम ने सर्वे के लिए 50 मीटर का क्षेत्र निर्धारित किया है।

गोयल ने कहा कि कार्बन डेटिंग, जीपीएस, जीपीआर तकनीक, उत्खनन आदि सभी तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है। इसके अलावा ग्राउंड लेवल टीम को भी काफी काम करना होगा। पिछले 5 दिनों में टीम ने कई जगहों पर खुदाई, मैपिंग और पैमाइश की है। कुछ मिट्टी भी सैंपलिंग के लिए ली जा रही है।