मध्यभारत के सबसे बड़ा सांस्कृतिक फ़ेस्ट का दूसरा दिन आज, पूरे देश से ऑनलाइन मोड पर जुड़े प्रतिभागी

Share on:

मध्य भारत के सबसे बड़े सांस्कृतिक, प्रबंधन और साहित्य फ़ेस्ट अथर्व के दूसरे दिन की शुरुआत उत्साह और उल्लास के साथ हुई। यह फ़ेस्ट आईआईएम इंदौर के आईपीएम के प्रतिभागियों द्वारा आयोजित किया जा रहा है। अथर्व ’20 की शुरुआत 19 फरवरी, 2021 को हुई और दूसरे दिन भी पूरे देश से प्रतिभागियों ने ऑनलाइन मोड़ में इसमें भाग लिया।

बी-प्लान पिचिंग इवेंट अवंत गार्दे, पब्लिक पॉलिसी इवेंट सिसेरो, डेविल्स एडवोकेट- द ट्विस्टेड लीगल बैटल, इम्पेरियम- स्ट्रेटेजिक केस स्टडी इवेंट और लीडरशिप इवेंट चैतन्य जैसे कार्यक्रमों की आज शुरुआत हुई और प्रतिभागियों ने बड़ी संख्या में इनमें भाग लिया।

दूसरे दिन अथर्व में केनवासियो – डिजिटल आर्ट इवेंट, iSO – फोटोग्राफी इवेंट और वैनिटी- फैशन शो जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा, दूसरे दिन द पाई क्विज़ के पहले राउंड में देश के 60 सबसे प्रतिभाशाली युवाओं ने गेम थ्योरी की नींव के आधार पर भाग लिया। प्रतिभागियों को विभिन्न उद्योग नेताओं के साथ बातचीत करने का भी मौका मिला।

अथर्व’2020 के फैशन शो वैनिटी की निर्णायक मिस अर्थ इंडिया 2018 निशि भारद्वाज थीं। सिसेरो की निर्णायक आईआईएफएल फाउंडेशन की निदेशक मधु जैन थीं और इम्पीरियल के निर्णायक गणेश बालाकृष्णन (सह-संस्थापक, फ़्लैट हेड्स) और ईशांग जावा (पार्टनर, बीसीजी) रहे।

प्रतिभागियों के लिए दो वर्कशॉप भी आयोजित की गयीं: पहली वर्कशॉप कौटिल्य अकादमी के गौरव सेठिया द्वारा की गयी, जिन्होंने राइटिंग डायनामिक्स की जानकारी दी। दूसरी वर्कशॉप में डौरकॉम के संस्थापक श्री उत्कर्ष गुप्ता द्वारा ब्रांडिंग की जानकारी दी गयी।अथर्व के तीसरे दिन पर फ़ेस्ट का समापन होगा। विजेताओं को इस अवसर पर पुरस्कार भी दिए जाएँगे। समापन प्रसिद्ध कॉमेडियन देवेश दीक्षित और करुणेश तलवार की उपस्थिति में होगा।