संपत्तिकर व जलकर जमा करने का अंतिम दिन आज, बकाया होने पर होटल सेनसेशन सील

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा ने बताया कि अपर आयुक्त श्री एसकृष्ण चैतन्य को वित्तीय वर्ष 2020-21 के तहत बकाया संपतिकर व जलकर वसुली हेतु समस्त सहायक राजस्व अधिकारी, बिल कलेक्टर को वसुली करने व बकाया राशि होने पर संपति को सील करने के भी निर्देश दिये गये।

आयुक्त सुश्री पाल व अपर आयुक्त श्री चैतन्य द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में झोन क्रमाक 13 सहायक राजस्व अधिकारी श्री मयंक जैन द्वारा वार्ड 80 के अंतर्गत होटल सेनसेशन रेती मंडी स्कीम नंबर 97 पर रूपये 4 लाख 52 हजार से अधिक बकाया संपतिकर होने पर राजस्व विभाग द्वारा बार-बार सूचना करने के पश्चात भी बकाया संपतिकर जमा नही करने पर आज सहायक राजस्व अधिकारी श्री जैन व बिल कलैक्टर श्री अनिल सुर्यवंशी द्वारा होटल सेनसेशन को सील करने की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार से शहर के अन्य झोन क्षेत्रो में भी बकाया करो का भुगतान नही करने पर जप्ती/कुर्की की कार्यवाही जारी है।

संपतिकर व जलकर जमा करने का आज अंतिम दिन

ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं संपत्ति कर एवं जलकर
आयुक्त सुश्री प्रतिभा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 का बकाया संपतिकर व जलकर जमा करने का 31 मार्च 2021 को अंतिम दिन है, 31 मार्च 2021 के पश्चात बकाया संपतिकर संपूर्ण राशि बकाया राशि पर 15 प्रतिशत अतिरिक्त सरचार्ज लगेगा।

आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल व अपर आयुक्त श्री एस कृष्ण चैतन्य ने शहर के करदाताओ से अपील की है कि 31 मार्च 2021 तक ऑनलाइन घर बैठे ही अपना संपत्ति कर व जलकर जमा करा सकते हैं अथवा निगम के मुख्यालय व समस्त जोनल कार्यालय, रजिस्ट्रार कार्यालय पर स्थित केस काउंटर पर भी अपना संपत्ति व जल कर की राशि जमा करा सकते है।

अपर आयुक्त श्री चैतन्य ने कहा कि संपत्ति कर व जलकर की बकाया राशि जमा कर निगम द्वारा की जाने वाली जब्ती कुर्की अप्रिय कार्यवाही से बचे और बकाया करो का भुगतान कर शहर विकास में सहयोग करे। अपार आयुक्त ने बताया कि नागरिकों की सुविधा के लिए कल देर तक केस काउंटर चालू रहेंगे