मप्र में आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा का चौथा दिन, राहुल दोपहर बाद पहुंचेंगे उज्जैन, महाकाल के दर्शन कर रोड शो करेंगे

Share on:

आज मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का मध्य प्रदेश में चौथा दिन है। यात्रा ग्वालियर, शिवपुरी, ब्यावरा से शुरू होकर पचोर, सारंगपुर होकर शाजापुर पहुंची है। आज इन शहरों में राहुल गाँधी रोड शो करेंगे। यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि राहुल दोपहर दो बजे महाकाल के दर्शन करेंगे।

‘पीएम मोदी ने जनता के साथ अन्याय किया’

कांग्रेस नेता जयराम ने पीएम नरेंद्र मोदी के ‘मेरा देश मेरा परिवार है’ कैंपेन पर आज मंगलवार को राजगढ़ में कहा कि हमारी प्राथमिकता 140 करोड़ जनता है, हम जनता की आवाज उठा रहे हैं। यदि 140 करोड़ भारतीय उनका परिवार हैं, तो उन्होंने उनका विश्वास क्यों तोड़ा है? उन्होंने उनके साथ अन्याय क्यों किया है?

‘अग्निपथ योजना का विश्लेषण करेंगे’

आज सुबह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश के शाजापुर पहुँच चुकी है। इस दौरान उनके साथ पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी मौजूद हैं। इसके साथ ही राहुल ने किसानों से चर्चा कर कहा कि किसान व किसान संगठन के लिए कांग्रेस का दरवाजा हमेशा खुला रहेगा। जब हम सत्ता में आएंगे तो अग्निपथ योजना का विश्लेषण करेंगे और जो बदलाव लाना है वो लाएंगे।