भोजशाला में ASI सर्वे का आज चौथा दिन, मुस्लिम पक्ष ने उठाए सवाल, कहा- टीम में एक ही समुदाय के लोग शामिल

srashti
Published on:

मध्य प्रदेश के धार में भोजशाला का सर्वे जारी है। आज यहां आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) का चौथा दिन है। होली के अवसर पर भी ASI ट्राम यहां जांच कर रही है। बता दें कि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच के आदेश के बाद भोजशाला में ASI का सर्वे शुरू हुआ है। यहां पर दिल्ली और भोपाल के अफसरों की टीम सर्वे कर रही है।

ASI की जांच के दौरान हिंदू पक्ष से गोपाल शर्मा और मुस्लिम पक्ष से अब्दुल समद खान टीम के साथ मौजूद हैं। समद ने आरोप लगाया कि सर्वे टीम में एक ही समुदाय के लोग शामिल हैं। इंदौर हाई कोर्ट ने आदेश दिया है कि टीम में दोनों समुदाय के लोग होने चाहिए। आज टीम ने एक स्तंभ पर अंकित पुरातात्विक कलाकृति पर केमिकल लगाया और उसका स्केच कागज पर उतारा है। पिलर पर हल्की सी खरोंच बनाकर सामग्री भी कागज पर ले ली गई।

अब्दुल समद खान ने कहा- टीम को एक समय में एक ही स्थान पर सर्वे करना चाहिए।

सदर कमेटी धार के अब्दुल समद खान का कहना है कि 2003 के बाद जो भी काम हुआ है, उसे सर्वे में शामिल नहीं किया जाना चाहिए। आप जो देखते हैं उसे रिकॉर्ड करें, यहां कुछ और न देखें, रिपोर्ट में कुछ और दर्ज करें। हम सर्वे के खिलाफ नहीं हैं. हम जो नया सर्वे करने की कोशिश कर रहे हैं और जो नई चीजें आ रही हैं, उन पर हमें आपत्ति है। हमारा एक और उद्देश्य है, यहां उन्होंने 3 टीमें बनाई हैं। मैं समिति से आने वाला एकमात्र व्यक्ति हूं। इसलिए मैं चाहता हूं कि टीम एक समय में एक ही स्थान पर सर्वेक्षण करे, इसलिए मैंने पहले दिन के सर्वेक्षण को रद्द करने के लिए मेल द्वारा आपत्ति भेजी है।