मप्र में आज न्याय यात्रा का पांचवां और आखिरी दिन, राहुल बोले- भारत के अमीरों की सूचि में पिछड़े वर्ग के लोग नहीं

Meghraj
Published on:

आज मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का पांचवां और आखिरी दिन है। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रदेश के कई शहरों में जनसभा की। आज राहुल गाँधी प्रदेश के रतलाम में यात्रा कर रहे है। यहां पर राहुल ने कहा,’मोदी सरकार में अंबानी-अडाणी जैसे 5-10% लोगों की ही जय हो रही है।’

राहुल ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अयोध्या में हमारी आदिवासी राष्ट्रपति नहीं दिखीं। उन्होंने क्या गलती की थी? ​​​​​​राम मंदिर के उद्घाटन में दलित, आदिवासी, गरीब किसान और किसी मजदूर का चेहरा नहीं दिखा लेकिन अंबानी-अडाणी, क्रिकेटर और बॉलीवुड स्टार जरूर दिखे।

इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल ने धार जिले के बदनावर में जनसभा की। उन्होंने यहां युवाओं, किसानों और महिलाओं से चर्चा की। राहुल ने कहा कि आपको रोजगार नहीं मिलता, क्योंकि सारे छोड़े बिजनेस को मोदी ने बंद कर दिया। नोटबंदी की, जीएसटी की। इससे छोटे उद्योग धंधे बंद हो गए। पूरा काम दो तीन अरबपतियों के लिए हो रहा है। आपकी जमीन, पानी और जंगल वो ले जाते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि सबसे पहला काम जाति जनगणना करता है। इससे सब पता चल जाएगा। किसके पास कितना धन है। सब सामने आ जाएगा। ये क्रांतिकारी कदम है। हमारी सरकार आएगी, हम ये आपको करके दे देंगे। बता दें कि आज यात्रा का रात्रि विश्राम सैलाना में होगा। इसके बाद कल यात्रा राजस्थान में प्रवेश करेगी।