आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 76वीं पुण्यतिथि, पीएम ने दी श्रद्धांजलि, कांग्रेस ने कहा- न्याय यात्रा गांधी जी के विचारों से ही प्रेरित

Meghraj
Published on:

देश आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन कर रहा है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 76वीं पुण्यतिथि है। आज के दिवस को देश भर में शहीद दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। भारत में महात्मा गांधी के योगदान और स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उनके बलिदान को याद करने के लिए हर साल 30 जनवरी को शहीद दिवस मनाया जाता है।

आपको बता दें कि 30 जनवरी 1948 की शाम को अपनी दैनिक प्रार्थना सभा में, गांधीजी की नाथूराम गोडसे नाम के एक युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी। आज इस मौके पर देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी समेत सभी बड़े नेताओं ने दिल्ली में स्थित राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने एक्स हैंडल पर लिखा है कि पूज्य बापू को उनकी 76वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देता हूं। मैं देश के लिए बलिदान देने वाले सभी वीरों को नमन करता हूं। उनका बलिदान हमें जनसेवा करने और देश के लिए हमारे सपनों को पूरा करने की प्रेरणा देता है।

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने बिहार के अररिया में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान गांधीजी के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। कांग्रेस ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा ‘न्याय की यह महायात्रा गांधी जी के विचारों से ही प्रेरित है और जो भी उनकी विचारधारा को कुचलने की कोशिश करेंगे, वहां हम खड़े मिलेंगे।’

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर देशवासियों के दिलों में स्वदेशी की भावना जगाने वाले महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन। गांधी जी के शांति और सद्भाव के संदेश आज भी प्रासंगिक हैं और उनके विचार देशवासियों को राष्ट्र के लिए त्याग व समर्पण की प्रेरणा देते रहेंगे।

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता जयराम ने कहा कि जो लोग गोडसे का महिमामंडन करते हैं, उन्हें ‘आइडिया ऑफ इंडिया’ को परिभाषित करने की इजाजत न तो दी जानी चाहिए और न ही दी जाएगी।