आज विधानसभा में बजट सत्र का 6वां दिन, कांग्रेस विधायक ओलावृष्टि से हुई ख़राब फसलों का मामला उठाएंगे

Share on:

मध्य प्रदेश विधानसभा में आज यानी बुधवार को बजट सत्र का छटवां दिन है। आज सुबह 11 बजे से विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। बीतें कल विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने हरदा ब्लास्ट, किसान मुद्दा, महिला सुरक्षा और ऑनलाइन गेमिंग पर जीएसटी लगाने पर हंगामा और सरकार का विरोध किया। आज प्रश्नकाल सत्र के बाद नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत विभागीय पत्रों को विधानसभा के पटल पर रखेंगे।

इसके साथ आज कांग्रेस के विधायक प्रदेश के कई क्षेत्रों में हुई ओलावृष्टि से ख़राब फसलों का मामला उठाएंगे। कांग्रेस की तरफ से विधायक सुरेश राजे, ओमकार सिंह मरकाम, लखन घनघोरिया, हेमंत कटारे और रामसिया भारती इस मुद्दे को उठाएंगे। बता दें कि कुछ दिनों से प्रदेश में भारी बारिश के साथ कई शहरों में ओलावृष्टि भी देखी गई है।

इस ओलावृष्टि से किसानों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, यह आंधी तूफ़ान और ओलावृष्टि किसानों की फसलों के लिए भारी नुकसान साबित हो रहा है। आज विधानसभा में इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। बता दें कि कल विधानसभा में पक्ष और विपक्ष का जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। कांग्रेस के हंगामे के दौरान विधानसभा के सुरक्षाकर्मियों ने उनसे बैनर-पोस्टर छीन लिए थे। कल वित्त मंत्री ने ऑनलाइन गेमिंग पर विधेयक पेश किया था। इस विधेयक के मुताबिक सरकार अब मध्य प्रदेश में ऑनलाइन गेमिंग का कारोबार करने वाले लोगों से 28% जीएसटी वसूल करेगी।