आज भोजशाला में ASI सर्वे का 14वां दिन, हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस की राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंची धार, गर्भगृह में खुदाई जारी

srashti
Published on:

मध्य प्रदेश के धार में ASI द्वारा भोजशाला का सर्वे जारी है। आज गुरुवार को यहां आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) का 14वां दिन है। बता दें कि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच के आदेश के बाद भोजशाला में ASI का सर्वे शुरू हुआ है। भोजशाला परिसर में दिल्ली और भोपाल के अफसरों की टीम सर्वे कर रही है। आज सुबह टीम और मजदुर सुबह 7 बजे यहां पहुँच चुकी थी।

आज गुरुवार को हिंदू और मुस्लिम पक्ष के लोग भी भोजशाला परिसर पहुंचे है। इसी बीच बीतें दिन बुधवार को हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट रंजना अग्निहोत्री भोजशाला पहुँच चुकी है। रंजना धार में अब 3 दिन तक रुकेंगी। रंजना अग्निहोत्री के साथ मूल याचिकाकर्ता और अधिकृत वकील भी यहां पर रहेंगे।

पहले दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट रंजना सर्वे टीम में शामिल हुई। उनसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चाएं की। इसके साथ आज दूसरे दिन वे धार में रहेंगी। आज रंजना शहर के विजय मंदिर और मांडू के संग्रहालय सहित राजा भोज के समकालीन स्मारकों का भी दौरा करेंगी।

आज ASI की एक टीम गर्भगृह में भी काम करेगी। बीतें दिन बुधवार को सर्वे टीम भोजशाला की नींव तक पहुंचने के लिए उसके पिछले हिस्से में खुदाई कर रही है। हालाँकि, सर्वे टीम को अभी तक बुनियाद नहीं मिल पाई है। यहां दो सीढ़ियां जरूर पुराने पत्थरों से बनी हैं, इससे सर्वे टीम के द्वारा अंदाजा लगाया जा रहा है कि तहखाने में नीचे जाने का रास्ता भी हो सकता है।