प्रदेश में आज ये है खास : CM शिवराज रायसेन और सीहोर दौरे पर रहेंगे, कमलनाथ इंदौर में कवि सम्मेलन में शामिल होंगे, जानें मुख्य आयोजन

RitikRajput
Published on:

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रायसेन और सीहोर दौरे पर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रायसेन और सीहोर दौरे पर रहेंगे। बता दे कि, सीएम 2 बजे भोपाल से रायसेन के उदयपुरा के लिए रवाना होंगे। जहां वे 5839 करोड़ की चिंकी बरास और बोराज बरास परियोजना का शिलान्यास करेंगे। साथ ही शाम 4.15 बजे सीहोर जिले के भैरूंदा पहुंचेंगे। जहां वे सीप अंबर फेस-2 परियोजना का भूमिपूजन, नीलकंड पेयजल परियोजना का शुभारंभ करेंगे।

पीसीसी चीफ व पूर्व सीएम कमलनाथ आज इंदौर दौरे पर रहेंगे

आज कमलनाथ इंदौर दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 10.30 बजे इंदौर पहुंचेंगे। जहां 10.50 बजे मंग मतंग समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे। 11 बजे राजीव गांधी चौराहा पर यूथ कॉन्फ्रेंस और शाम 5 बजे खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद 6 बजे मंगलम गार्डन में बलाई समाज के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। रात 7:30 बजे गांधी नगर में कवि सम्मेलन में शामिल होंगे।

 

मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में भील चित्रकार ग्लोरिया भभोर के चित्रों की प्रदर्शनी

मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में भील चित्रकार ग्लोरिया भभोर के चित्रों की प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। 41वीं शलाका चित्र प्रदर्शनी 30 सितंबर, तक निरंतर रहेगी। वर्ष 1989 में जन्मी ग्लोरिया भील समुदाय की युवा चित्रकार हैं।