इंदौर जिले में पीएम किसान उत्सव दिवस आज, 86 हजार 749 किसानों के खातों में आएगी 17 करोड़ 34 लाख 98 हजार रुपए की सम्मान निधि

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : इंदौर जिले में 18 जून को पीएम किसान उत्सव दिवस मनाया जायेगा। इस दिन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का वितरण किया जाएगा। सम्मान निधि की राशि किसानों के खाते में सीधे अंतरित होगी। इस अवसर पर 18 जून को शाम 4.30 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष 210 में कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

इंदौर जिले में 17वीं किस्त के रूप में 86 हजार 749 किसानों को 17 करोड़ 34 लाख 98 हजार रुपए की राशि प्राप्त होगी। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत वर्ष में किसानों को तीन समान किस्तों के माध्यम से 6 हजार रूपये की सम्मान निधि दी जाती है। इस उत्सव के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से किसानों को सम्बोधित करेंगे। इंदौर जिले में जगह-जगह इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जायेगा।