आज मासिक शिवरात्रि है। इस दिन भक्त शिव जी की पूजा अर्चना करते हैं। बता दे, आज अगहन की मासिक शिवरात्रि है। ये दिन शिव भक्तों के लिए बेहद खास होता है। इस दिन भक्त शिवलिंग पर दूध, जल और बेलपत्र चढ़ा कर शिव जी को प्रसन्न करते हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं हर महीने की कृष्ण पक्ष चतुर्थी पर मासिक शिवरात्रि होती है। इसका विशेष महत्त्व हिन्दू मानयताओं में माना गया है।
मान्यता है कि इस दिन शिव जी आधी रात को शिवलिंग के रूप में उत्पन्न हुए थे। जिसके बाद भगवान विष्णु और ब्रह्माजी ने सबसे पहली बार मासिक शिवरात्रि के दिन शिवलिंग की आराधना की थी। इसके बाद से ही उनकी आराधना और पूजा करने का विशेष महत्त्व माना गया है। आज हम आपको मासिक शिवरात्रि के अवसर पर आपको राशिनुसार भगवान शिव की उपासना का सही तरीका बताते हैं। तो चलिए जानते है –
मेष राशि – शिवलिंग पर जल में दूध तुलसी पत्ते मिलाकर अभिषेक करें।
(मंत्र जाप- ॐ गंगाधराये नमः)
वृष राशि – शिवलिंग पर जल में मीठी मौसमी का रस मिलाकर अभिषेक करें।
(मंत्र जाप- ॐ सोमनाथाय नमः)
मिथुन राशि – शिवलिंग पर जल में गन्ने या आम का रस मिलाकर अभिषेक करें।
(मंत्र जाप- ॐ नागेश्वराय नमः)
कर्क राशि – शिवलिंग पर जल में दूध, गुड़ मिलाकर अभिषेक करें।
(मंत्र जाप- ॐ रामेश्वराय नमः)
सिंह राशि – शिवलिंग पर जल में आम का रस मिलाकर अभिषेक करें।
(मंत्र जाप- ॐ नन्देश्वराये नमः)
कन्या राशि – शिवलिंग पर जल में दूध ,तुलसी पत्ते या बेलपत्र मिलाकर अभिषेक करे।
(मंत्र जाप- ॐ ओंकाराये नमःः
तुला राशि – शिवलिंग पर जल में दूध ,शहद और धतूरा मिलाकर अभिषेक करे।
(मंत्र जाप- ॐ हर हर महादेवाय नमः)
वृश्चिक राशि – शिवलिंग पर जल में दूध और गुड़ मिलाकर अभिषेक करे।
(मंत्र जाप- ॐ नमो भगवते रुद्राय)
धनु राशि – शिवलिंग पर जल में दूध और अनार का रस मिलाकर अभिषेक करें।
(मंत्र जाप- ॐ पार्वतीपतिये नमः)
मकर राशि – शिवलिंग पर जल में दूध गुड काले तिल मिलाकर अभिषेक करें।
(मंत्र जाप- ॐ ओंकाराये नमः)
कुम्भ राशि – शिवलिंग पर जल में घी शक्कर मिलाकर अभिषेक करें।
(मंत्र जाप- ॐ नमः शिवाय)
मीन राशि – शिवलिंग पर जल में केले का रस और बेलपत्र मिलाकर अभिषेक करें।
(मंत्र जाप- ॐ कैलाशपतिये नमः)