Today tithi: आज है कार्तिक शुक्ल पञ्चमी तिथि, इन बातों का रखें ध्यान

Share on:

विजय अड़ीचवाल

आज मङ्गलवार, कार्तिक शुक्ल पञ्चमी तिथि है।
आज पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, “आनन्द” नाम संवत् 2078 है
(उक्त जानकारी उज्जैन के पञ्चाङ्गों के अनुसार है)

ये भी पढ़े – Rashifal Today: जानिए कैसा रहेगा आज का आपका दिन, पढ़िए राशिफल

-आज सौभाग्य ज्ञान पाण्डव पञ्चमी है।
-जया पञ्चमी व्रत
-छठ पर्व शुरू।
-गोपाष्टमी और ऑंवला नवमी तिथि को लेकर फिर से पञ्चाङ्ग भेद है।
-उज्जैन के पञ्चाङ्गों में गोपाष्टमी 12 नवम्बर शुक्रवार को बताई गई है, जबकि अन्य पञ्चाङ्गों में 11 नवम्बर गुरुवार को गोपाष्टमी बताई गई है।
-इसी प्रकार अक्षय ऑंवला नवमी भी उज्जैन के सभी पञ्चाङ्गों में 13 नवम्बर शनिवार को बताई गई है, जबकि अन्य पञ्चाङ्गों में 12 नवम्बर शुक्रवार को बताई गई है।
-निर्णय सिन्धु के अनुसार देव कार्यों में सूर्योदय से दो मुहूर्त्त यानि 96 मिनट तक उक्त तिथि यदि हो तो उसे ग्राह्य करना चाहिए।
-उज्जैन के पञ्चाङ्गों के अनुसार गोपाष्टमी 12 नवम्बर शुक्रवार को और ऑंवला नवमी 13 नवम्बर शनिवार को मनाना चाहिए।
-गोपाष्टमी के दिन गाय की परिक्रमा एवं पीछे चलने से वांछित कार्य की सिद्धि होती है।
-ऑंवला नवमी के दिन मथुरा की परिक्रमा करने का विशेष महत्त्व है।