आज है भाद्रपद शुक्ल द्वादशी तिथि, जानिए प्रमुख त्यौहार की तिथियां

Pinal Patidar
Published on:

आज शनिवार, भाद्रपद शुक्ल द्वादशी/त्रयोदशी तिथि है। आज धनिष्ठा नक्षत्र, “आनन्द” नाम संवत् 2078 है
( उक्त जानकारी उज्जैन के पञ्चाङ्गों के अनुसार है)

आज शनि प्रदोष व्रत है।
आज अपराह्न 3:26 बजे से पञ्चक प्रारम्भ।
श्राद्ध पक्ष भाद्रपद शुक्ल पूर्णिमा 20 सितम्बर से प्रारम्भ होंगे, जो 6 अक्टूबर सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या को समाप्त होंगे।
भाद्रपद शुक्ल पूर्णिमा 20 सितम्बर को पूर्णिमा तिथि का श्राद्ध है।
आश्विन कृष्णपक्ष प्रतिपदा 21 सितम्बर को एकम तिथि का श्राद्ध है।
22 सितम्बर को द्वितीया तिथि का श्राद्ध।
23 सितम्बर को तृतीया तिथि का श्राद्ध।
24 सितम्बर को चतुर्थी तिथि का श्राद्ध।
25 सितम्बर को पञ्चमी तिथि का श्राद्ध।
26 सितम्बर को षष्ठी तिथि का श्राद्ध करना उत्तम है।
27 सितम्बर को अपराह्न काल में षष्ठी तिथि की व्याप्ति कम है। इसलिए इस दिन श्राद्ध तिथि नहीं है। तर्पण करना है। इस दिन भी षष्ठी तिथि का श्राद्ध कर सकते हैं।
28 सितम्बर को सप्तमी तिथि का श्राद्ध।
29 सितम्बर को अष्टमी तिथि का श्राद्ध।
30 सितम्बर को नवमी तिथि का श्राद्ध।
1 अक्टूबर को दशमी तिथि का श्राद्ध।
2 अक्टूबर को एकादशी तिथि का श्राद्ध।
3 अक्टूबर को द्वादशी तिथि का श्राद्ध।
4 अक्टूबर को त्रयोदशी तिथि का श्राद्ध।
5 अक्टूबर को चतुर्दशी तिथि का श्राद्ध।
6 अक्टूबर को सर्वपितृ अमावस्या का श्राद्ध।
7 अक्टूबर को माता मह ( नानाजी नानी जी) का श्राद्ध।

विजय अड़ीचवाल