आज मुंबई-दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश का हाई अलर्ट, IMD ने दी ये चेतावनी

Share on:

नई दिल्ली. देश के कुछ हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश की संभव है. मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, दक्षिण राजस्थान, विदर्भ और तेलंगाना के अलग-अलग जगहों पर मध्यम से भारी बारिश तक हो सकती है. वहीं उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, कोंकण और गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और पूर्वोत्तर में भारी बारिश के आसार हैं.

IMD ने रविवार को कहा कि पूर्वी राजस्थान और उससे सटे पश्चिमी मध्य प्रदेश के मध्य भागों में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. चक्रवाती परिसंचरण बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी और उत्तर ओडिशा-पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश तटों के आसपास के क्षेत्रों में बना है.

विभाग के अनुसार मॉनसून ट्रफ का पश्चिमी भाग अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में स्थित है और इसका पूर्वी छोर इसकी सामान्य स्थिति के करीब है. अगले 4-5 दिनों के दौरान गुजरात राज्य, राजस्थान और मध्य प्रदेश में छिटपुट भारी वर्षा के साथ व्यापक से व्यापक वर्षा के आसार जताते हुए विभाग ने कहा कि 19 और 20 सितंबर को पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की भी आशंका है.