नरेंद्र मोदी चोरों का कर्जा माफ करता है: राहुल गांधी
मुजफ्फरपुर कांड: सीएम नीतीश कुमार तक जांच की आंच
मप्र: शहीद अश्विनी के अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
दिल्ली हाई कोर्ट में लगी भीषण आग
देश का सभी दलों की बैठक बुलाए PM: गुलाम नबी
पुलवामा आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक ख़त्म
शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा: मोदी
मुंबई में पुलवामा हमले के विरोध में रोकी रेल
आज लड़कियां सेक्स के लिए शादी का इंतजार नहीं करतीं – सोनम कपूर
Posted on: 25 May 2018 14:24 by Lokandra sharma
सोनम कपूर आहूजा, करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया अपनी आने वाली फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की प्रमोशन जोरो शोरों से कर रही है. मीडिया को दिए एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने महिला सक्षक्तिकरण से ले कर फिल्म तक के जुड़े हर मुद्दे पर उन्होंने अपनी बात रखी. इस फिल्म के ट्रेलर को देख कर ही इस बात का अंदाजा लगाया सकता है कि यह फिल्म कितनी ज़्यादा बोल्ड है.
इस फिल्म के बोल्ड कंटेंट को लेकर भी विवाद सामने आ रहे हैं. जब मीडिया ने सोनम से पूछा कि क्या ये फिल्म महिला सशक्तिकरण के मुद्दे को कमजोर कर महिलाओं को पुरुषों की तरह बर्ताव करने का संदेश देती है. इस सवाल के जवाब में सोनम ने कहा- ‘मुझे नहीं लगता कि ये सवाल लड़कों से पूछा जाएगा कि आप ड्रिंक या स्मोक करते हैं, या गाली देते हैं या सैक्शुअली एक्टिव हैं. क्या इससे आपकी मर्दानगी कम हो जाती है?’
इस मुद्दे पर सोनम ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा- ‘इस फिल्म के ज़रिये लोग चार लड़कियों को एक शहरी वातावरण में देखने वाले हैं, यह वो लड़कियां हैं जो अपनी मर्जी से अपनी जिंदगी जीना पसंद करती है. हममें से भी बहुत से लोग ऐसे बैकग्राउंड से आते हैं, हम गाली देते हैं, हम ड्रिंक करते हैं और हम सैक्शुअली एक्टिव भी हैं. हम शादी का इंतजार नहीं करते.’
स्वरा ने आगे कहा- ‘बस हम इसे स्क्रीन पर दिखा रहे हैं तो इसका मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है? जब हम पुरुष कैरेक्टर को वास्तविकता के करीब दिखाना चाहते हैं तो महिला कैरेक्टर को ऐसे क्यों नहीं दिखाया जा सकता?’ निर्माता रिया कपूर की यह फिल्म 1 जून को रिलीज होने वाली है.