आज रंगपंचमी पर इंदौर शहर में निकलने वाली परम्परागत गेर को लेकर ट्रेफिक पुलिस ने व्यवस्था के मद्देनज़र नया रूट प्लान तैयार किया कर लिया है। सभी मार्गों पर यातायात व्यवस्था के लिए क्यूआरटी टीम तैनात रहेगी। साथ ही गेर में आने वाले लोगों के लिए वाहन पार्क के लिए भी स्थान चिह्नित किए गए हैं। जो वाहन गेर में शामिल होने वाले है उनके अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश एवं पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी।
प्रतिबंधित मार्ग के बारे में जाने
फ्रूट मार्केट, हेमिल्टन रोड से राजवाड़ा की ओर, इमली बाजार से राजवाड़ा, जवाहर मार्ग से सराफा, बजाज खाना चौक, बर्तन बाजार गली, निहालपुरा की गलियांइमली बाजार से राजवाड़ा, बड़वाली चौकी से गोराकुंड, यशवंत रोड से आड़ा बाजार, रामलक्ष्मण बाजार से पीपली बाजार, नृसिंह बाजार से शीतलामाता बाजार, मालगंज से लोहार पट्टी, अंतिम चौराहा से लोहार पट्टी यहां वाहनों की पार्किंग सुबह 7 बजे से ही प्रतिबंधित रहेगी। वाहनों को बजाज खाना चौक एवं सुभाष चौक में पार्क करने की अनुमति रहेगी।
आज बसें चलेगी या नहीं
राजवाड़ा क्षेत्र एवं जवाहर मार्ग में सिटी बस, अन्य लोडिंग वाहन पूर्णत प्रतिबंधित होंगे। सिटी बस, चार पहिया वाहन, दोपहिया वाहन से महू नाका चौराहा, पलसीकर चौराहा, टावर चौराहा,सुभाष मार्ग, गंगवाल बस स्टैंड, भवरकुआं से यात्रा की अनुमति होगी।
वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
गेर में शामिल वाहन शिवाजी मार्केट पार्किंग स्थल, संजय सेतु, मच्छी बाजार, हरसिद्धि मंदिर, मालगंज सब्जी मंडी मे पार्किंग कर सकेंगे।
डायवर्जन पॉइंट
गेर का रूट बड़ा गणपति से कृष्णपुरा छत्री, नंदलालपुरा से राजमोहल्ला, राजबाडा, पीपली बाजार, सराफा, बरतन बाजार, इमामबाड़ा, कपड़ा मार्केट पर वाहनों का आना जाना एवं पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी। जो वाहन चालक मृगनयनी चौराहा से राजमोहल्ला कलेक्ट्रेट की ओर यात्रा करना चाहते हैं, वे वाहन फ्रूट मार्केट से नंदलालपुरा से संजय सेतु से होकर जा पाएंगे। जो लोग हरसिध्दि मंदिर से मच्छी बाजार चौराहे से यशवंत रोड़ होते हुए जवाहर मार्ग से आगे की ओर जाना चाहते है, ऐसे वाहन चालक मच्छी बाजार चौराहे से कड़ाव घाट होते हुए दरगाह चौराहा, बियाबानी चौराहा, गंगवाल बस स्टेण्ड चौराहा से आगे की ओर जा पाएंगे। जो वाहन दरगाह चौराहा, नरसिंह बाजार से होकर सुभाष मार्ग, मरीमाता चौराहा जाना चाहते हैं। वे वाहन दरगाह चौराहा से बियाबानी गंगवाल चौराहा, राजमोहल्ला, बड़ा गणपति, सुभाष मार्ग होकर आगे की ओर आ जा सकेंगे। जो वाहन बड़ा गणपति चौराहा से राजवाडा होकर आगे की ओर जाना चाहते हैं, उनका एमजी रोड से राजबाड़ा जाना प्रतिबंधित रहेगा, ऐसे लोग बड़ा गणपति से सुभाष मार्ग जिंसी, इमली बाजार, रामबाग होकर जा पाएंगे यह डायवर्शन सुबह 7 बजे से गेर समाप्ति तक रहेगा रहेगा।