आज दिल्ली पर पड़ेगा गर्मी का प्रकोप, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

Rishabh
Published on:
Indore Weather

आज यानी रविवार को दिल्ली में दिन काफी गर्म रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को दिन का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच सकता है. वहीं दूसरी ओर 18 से 20 मई तक तेज बारिश की संभावना भी जताई गई है. जिसके चलते तापमान में काफी गिरावट भी आएगी। बता दें कि शनिवार की करें तो अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. यह सामान्य से एक डिग्री कम है.

जानकारी के अनुसार , शनिवार को राजधानी के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का तापमान ही 40.1 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि सुबह काफी खुशनुमा रही थी. करीब 11 बजते- बजते आसमान में घन बादल छा गए. इसके साथ ही ठंडी हवाओं का दौर शुरू हो गया. इससे लोगों ने राहत की सांस ली. लेकिन कुछ देर बाद ही तेज धूप निकल गई. वहीं, दोपहर 3 बजे के बाद मौसम ने एक बार फिर करवट ली और आसमान में बादल मडराने लगे.