आज बंगाल के तट पर दस्तक देगा चक्रवात ‘यास’, बिहार-झारखंड में भी हुआ अलर्ट जारी

Rishabh
Published on:
cyclone alert

चक्रवात तूफ़ान ‘यास’ ओडिशा के बालासोर में दस्तक दे चुका है. इस वक्त यहां समुद्र में लहरें 4 से 6 मीटर तक ऊपर उठ रही हैं. मौसम विभाग ने बताया है कि यह तूफ़ान सुबह 10-11 बजे के बीच ओडिशा के तट से टकराने का अनुमान है. उस दौरान हवा की रफ्तार 150 किमी प्रति घंटे की रह सकती है.

चक्रवात के कारण पश्चिम बंगाल के शंकरपुर-दिघा बीच पर समुद्र का जलस्तर बढ़ गया है. मौसम में बदलाव के साथ भारी बारिश की आशंका है. कुछ जगहों पर बारिश शुरू हो चुकी है. कोलकाता में सेना के 9 बचाव दल को तैनाती के लिए तैयार रखा गया है. इनके अलावा 17 दल को पुरुलिया, झारग्राम, बीरभूम, बर्धमान, पश्चिम मिदनापुर, हावड़ा, हुगली, नादिया के साथ 24 परगना उत्तर और दक्षिण में तैनात किया गया है.