सीएम शिवराज सिंह चौहान आचार संहिता लागू होने से पहले प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात देंगे। आज 6 अक्टूबर को वे प्रदेश में 616 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।
बता दे कि, इसमें कामदगिरि परिक्रमा पथ, अटल स्मारक, पशुपतिनाथ लोक, रानी अवंतीबाई स्मारक, मां नर्मदा महालोक और नागलवाड़ी लोक शामिल हैं। साथ ही, प्रदेश में पर्यटन के तीन विकास कार्यों का भी लोकार्पण होगा और 13 कार्यों का भूमिपूजन।
इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर विकास कार्यों का शुभारंभ किया जाएगा। साथ ही सीएम शिवराज आज रसोई गैस की राशि खातों में डालेंगे।
आचार संहिता लागू होने के ठीक पहले भोपाल के रविंद्र भवन में प्रदेश व्यापी लोकार्पण, भूमि पूजन का मेगा इवेंट किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के सभी बाकी बचे लोकार्पण भूमि पूजन का कार्यक्रम किया जाएगा। प्रदेश भर के अलग-अलग स्थान पर इस लोकार्पण भूमि पूजन के कार्यक्रम में मंत्री, विधायक, सांसद सहित तमाम अधिकारी जुड़ेंगे।