आज सीएम मोहन यादव ने की केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात, खेलों को लेकर की चर्चा

Meghraj
Published on:

डॉ. मोहन यादव लगातार दिल्ली में केंद्र के बड़े नेताओं से मिल रहे है। सीएम केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर मध्य प्रदेश में योजनाओं और प्रदेश की बेहतरी को लेकर बात कर रहे हैं। आज सीएम मोहन यादव ने केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की। इस मुलाकात में खेल व युवाओं पर काफी चर्चाएं हुए। अनुराग ठाकुर ने हिमाचली रीति-रिवाज से अपने आवास पर सीएम मोहन यादव का अभिनंदन किया।

इसी बीच एक तरफ मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चाओं का दौर जारी है। माना जा रहा है कि बेहद जल्द मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्रियों के नामों को फाइनल किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों पहले मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है, इसी बीच मध्य प्रदेश के मंत्रिमंडल पर सभी की नज़रें है।

अनुराग ठाकुर से मुलाकात के बाद सीएम ने कहा कि “मैं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिला, 12 जनवरी को युवा दिवस है। इस अवसर पर खेल और युवाओं को लेकर कई कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। खेल मंत्री ने आश्वस्त किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार मध्य प्रदेश सरकार को समर्थन देगी।”