आज बीजेपी जारी कर सकती है दूसरी लिस्ट, MP की 5 और गुजरात की 11 सीटों पर होगा उम्मीदवारों के नामों का ऐलान

Share on:

चुनाव आयोग बेहद जल्द लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकती है। माना जा रहा है कि इस सप्ताह चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान कर सकती है। इसके साथ माना जा रहा है कि बीजेपी आज अपनी दूसरी सूची जारी कर सकती है। बता दें कि बीतें कल कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूचि जारी कर दी है। जिसमें कांग्रेस ने 45 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए।

‘इन राज्यों में इतनी सीट है बाकी’

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी दूसरी सूचि में 100 के आसपास नाम शामिल हो सकते हैं। बीजेपी ने अपनी पहली सूची में 195 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी। बीजेपी आज कई राज्यों की सीट पर उम्मीदवारों का नाम ऐलान कर सकती है। इनमें गुजरात की 11, एमपी की बची हुई 5, मणिपुर की 2, मेघालय की 2, सिक्किम की 1, तेलंगाना की 8, उत्तराखंड की बची हुई 2 सीट है।

इसके साथ ही केरल की 8, उत्तर प्रदेश की बची हुई 28, गुजरात की 11, गोवा की 1, झारखंड की 2 मिजोरम-नगालैंड की 1-1, राजस्थान की बची हुई 10 और पश्चिम बंगाल में 22 सीटों पर अभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा बाकी है।