स्मार्ट मीटर परियोजना कार्य में तेजी, आज व कल वर्कशाप

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के निर्देशन में स्मार्ट मीटर परियोजना पर तेजी से कार्य हो रहा है। इसी के तहत मंगलवार और बुधवार को वर्कशाप आयोजित होगी। मुख्य अभियंता श्री एसआर बमनके ने बताया कि देवास के अधीक्षण यंत्री कार्यालय में मंगलवार को सुबह 11 से वर्कशाप होगी।

इसमें स्मार्ट मीटर की स्थापना, तकनीकों का उपयोग, उपभोक्ता सुविधा आदि को लेकर टिप्स दिए जाएंगे। खरगोन के अधीक्षण यंत्री कार्यालय में बुधवार को सुबह 11 बजे भी इसी तरह की कार्यशालाएं होगी। दोनों ही स्थानों पर स्मार्ट मीटर प्रकोष्ठ के अधीक्षण यंत्री श्री डीएस चौहान, कंट्रोल सेंटर प्रभारी श्री नवीन गुप्ता इंजीनियरों को जानकारी प्रदान करेंगे।