बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय आज यानि 01 नवम्बर को अपना 45वां जन्मदिन मनाने जा रही है. ऐश्वर्या हाल ही में रिलीज़ फिल्म फन्ने खां में नज़र आई थी. ऐश्वर्या के पिछले दिनों की बात करें तो ऐश्वर्या सलमान के साथ डेटिंग पर जाया करती थीं. यह ख़बर काफी चर्चा में आ गई. लेकिन उसी दौरान उनके अलग होने की ख़बरें काफी ज़ोरों पर थी. ऐश्वर्या राय का कहना था कि उनके ब्रेकअप से सलमान के दिल के टुकड़े-टुकड़े हो गये. यही नहीं भावनात्मक और शारीरिक रूप से वे उन्हें तकलीफ देने लगे थे. हालत यह हो गयी कि ऐश्वर्या को फिल्मफेयर अवार्ड में टूटे हाथ के साथ शामिल होना पड़ा था.
सलमान से ब्रेकअप के ठीक बाद ऐश्वर्या का विवेक ओबेरॉय के साथ रिलेशन हो गया. विवेक पर ऐश्वर्या राय का इतना जादू चला कि वे ऐश्वर्या राय के 30वें जन्मदिन पर उन्होंने 30 गिफ्ट दिए थे. लेकिन यह उपहार किसी काम न आए जब उन्होंने फेमस रिलेशनशिप की आड़ में बड़ा-सा प्रेस कॉन्फ्रेंस रख दिया और उसमें बात करना शुरू कर दिया कि किस तरह सलमान ने उन्हें 41 बार फोन किया और धमकी दी. ऐश्वर्या राय को यह बेशक अच्छा नहीं लगा और सार्वजनिक रूप से विवेक के इस व्यवहार को ‘बचकाना’ कह दिया।.
Copyrights © Ghamasan.com