नवरात्रि में अपने घर से नकरात्मकता को दूर करने के लिए करें पान से जुड़े ये खास उपाय, मां दुर्गा हर लेगी सभी कष्ट, भर देगी खाली झोली

Share on:

Shardeeya Navratri Betel Leaves Remedy: कुछ दिन शेष हैं फिर होगा मां नवदुर्गा का जोरदार आगमन। जहां 15 अक्टूबर दिन रविवार से मां गौरी सभी के घरों में प्रस्थान कर जाएंगी। इसमें मां जगत जननी पार्वती के 9 नौ स्वरूपों की भिन्न भिन्न तरीके से विशेष पूजा आराधना की जाती है। 15 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले इस महापर्व में मां अम्बे इस बार हाथी पर विराजमान हो कर आ रही हैं, जो भक्तों के घर में, सुख शांति और समृद्धि समेत वैभव और धन का भी सूचक मानी जाता है।

नवरात्रि के बीच प्रत्येक भक्त पूर्ण श्रद्धा और आस्था के साथ मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा आराधना करता हैं। मैय्या को प्रसन्न करने के लिए विभिन्न तरह के अनुष्ठानों का आयोजन, भजन कीर्तन पूजा पाठ समेत अनेकों उपायों को भी आजमाता हैं। जिससे कि मां दुर्गा अति शीघ्र प्रसन्न हो कर उन पर अपना आशीष बनाए रखें। ऐसे में इस बार ज्योतिष विद्वानों के द्वारा मां दुर्गा को मनाने के लिए पान के पत्ते का खास उपाय बताया गया हैं। जिससे मां शक्ति जल्द ही प्रसन्न होगी। चलिए जानते हैं उन उपायों के बारे में विस्तार से।

नवरात्रि के दिनों में करें पान के पत्ते से जुड़े ये खास उपाय

पान के पत्ते से करें अपनी वित्तीय स्थिति को स्ट्रॉन्ग

दरअसल नवरात्रि में श्रद्धालु nirantar पांच दिनों तक पान के पत्तों में मां दुर्गा के बीज मंत्र ओम हीम क्लीम चामुंडायै विच्चे नमः को लिख कर माता को सप्मर्पित कर दें। फिर नवमी वाले दिन इन पान के पत्तों को एकत्र कर लाल वस्त्र में बांधकर अपनी अलमारी में रख लें।

व्यापार और जॉब में मिलेगी अपरंपार कामयाबी

अगर कोई मनुष्य को जॉब और कारोबार में कोई सक्सेस हाथ नहीं लग रही तो उसके लिए नवरात्रि के समय नियमित संध्याकाल को पान का बीड़ा मां दुर्गा को अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से जातकों को अवश्य ही सफलता प्राप्त होगी।

हर क्षेत्र में सफल मुकाम पाने के लिए करें ये उपाय

यहां अगर कोई शख्स किसी फील्ड में सक्सेस पाना चाहता हैं तो उसे नवरात्रि के बीच पान के पत्ते के दोनों ओर सरसों के तेल को लगाकर सायंकाल के वक्त में मां दुर्गा को अर्पित कर देना चाहिए। नवरात्रि के अंतिम दिन में अर्थात नवमी पर इन पतों को ले जाकर मां दुर्गा के मंदिर के पीछे रख देना चाहिए।

घर में पॉजिटिव एनर्जी लाने के लिए

हिन्दू शास्त्र के मुताबिक अगर किसी के घर आंगन में नेगेटिव एनर्जी का राज हो गया है तो पान के पत्ते के साथ केसर को नवरात्र के बीच मां दुर्गा को निरंतर 9 दिनों तक चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने से पूरे वायुमंडल में पॉजिटिव एनर्जी का आगमन होने लगेगा।