नीमच जिले को कोरोना मुक्त बनाने के लिए “मेरा गाँव – कोरोना मुक्त” अभियान चलाया जाये- मंत्री सखलेचा

Shivani Rathore
Published on:

भोपाल : नीमच जिले को कोरोना मुक्त बनाने के लिए सभी को एकजुट होकर प्रयास करना होंगे। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए “ मेरा गाँव-कोरोना मुक्त अभियान” चलाया जायेगा। हर गाँव को कोरोना मुक्त बनाने का प्रयास करना होगा। यह बात प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने नीमच में बुधवार को विभिन्न व्यापारिक संघों, चिकित्सकों की एसोशिएशन, होटल व्यवसाई संघ, किराना व्यापारी संघ आदि के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कही। बैठक में सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, श्री अनिरूद्ध मारू, श्री पवन पाटीदार, श्री सचिव गोखरू, श्याम काबरा, श्री आदित्य मालू, श्री महेन्द्र भटनागर सहित जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल, एसपी श्री सूरज कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में चिकित्सक संघ के पदाधिकारियों से चर्चा में मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि जिले में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के भरपूर प्रयास किए जा रहे है। आगामी कुछ दिनों में 50-60 ऑक्सीजन कंसटेटर उपलब्ध हो जायेंगे। नीमच में ऑक्सीजन प्लांट भी शासन द्वारा स्वीकृत किया गया है, जिसका काम भी जल्दी ही शुरू हो जायेगा। मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि जिले में कार्यरत मेडीकल प्रेक्टिसनर्स को पाबंद करें कि उनके द्वारा उपचारित मरीजों की जानकारी प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करायें और यदि कोई संदिग्ध कोरोना मरीज उनके ध्यान में आए, तो उसे बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय को रेफर करें।

मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि आर.डी.गार्गी उज्जैन में नीमच जिले के मरीजों के लिए बेड आरक्षित करने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा रेमडेसिविर उपलब्ध कराई जा रही है। जिले में बुधवार शाम तक 143 रेडमेसीवर और उपलब्ध हो जायेगें। मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि नीमच जिले में आयुष चिकित्सकों , पैरामेडिकल स्टाक की पद पूर्ति की गई है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की उपलब्धता की नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जा रही है। रतलाम, चित्तौड व पीथमपुर से ऑक्सीजन सिलेण्डर प्राप्त कर, जिले में उपलब्ध करवाये जा रहा है, उन्होने कहा कि ऑक्सीजन सिलेण्डर की उपलब्धता के अनुसार आवश्यकता पड़ने पर निजी अस्पतालों को भी ऑक्सीजन के सिलेण्डर उपलब्ध करवाये जायेंगे।