चेहरे की रौनक निखारने के लिए दूध में मिलाकर लगाएं ये चीजें, बेदाग त्वचा से मिलेगा छुटकारा

Shivani Rathore
Published on:

त्वचा को चमकदार बनाने के लिए लोग तरह-तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं। त्वचा संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए लोग बाजार में मिलने वाले महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं या फिर पार्लर में महंगा-महंगा ट्रीटमेंट करवाते हैं। इतना सब कुछ करने के बाद भी रिजल्ट कुछ खास नहीं मिल पाता है। इसके चलते फिर लोग घरेलू नुस्खे अपनाने लगते हैं। इसी के चलते आज हम आपको इस लेख के द्वारा दूध से जुड़े कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से न सिर्फ त्वचा ऊपर से बल्कि अंदर से भी निखर जाती है, तो चलिए जानते हैं।

त्वचा निखारने के लिए दूध में क्या मिलाकर लगाए

दूध और हल्दी का मिश्रण त्वचा को निखारने का काम करता है। दो छोटी चम्मच में एक चुटकी हल्दी मिलाएं। इस मिश्रण को कॉटन की मदद से पूरे चेहरे पर लगाएं। कम से कम इसे 30 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें।

दूध और गुलाब जल का मिश्रण चेहरे की गंदगी हटाने का काम करता है। दो चम्मच गुलाब जल में दो चम्मच दूध को अच्छी तरह से मिलाएं और कॉटन बॉल की मदद से पूरे चेहरे पर लगाएं। इस मिश्रण को कम से कम 25 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें।