Pure EV Ecodryft 350 : यहां Pure EV ने अपनी बिजली से चलने वाली मोटरसाइकल (Electric Bike) को नवीन संस्करण के साथ पेश कर दिया है, जहां इसका नाम इकोड्रिफ्ट 350 (Ecodryft 350) है। Pure EV का ये वादा है कि यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल 110cc श्रेणी की मोटरसाइकिल्स जैसे Hero Splendor, Honda Shine, और Bajaj Platina को भी भी टफ चुनौती देता है। यहां मोटर साइकल के निर्माता अनुसार, ये बिजली मोटरसाइकल पेट्रोल की सहायता से चलने वाली किसी भी 110cc बाइक-स्कूटर की अपेक्षा 7,000 रुपए अधिक की सेविंग्स करती है। यदि आप भी नवीन इलेक्ट्रिक मोटर साइकल लेने की योजना रहे हैं तो ये नई मोटर साइकिल युवाओं को बेहद ज्यादा रास आएगी क्योंकि अत्यंत कम दाम में ये मोटर साइकिल सॉलिड ड्राइवेंज रेंज का प्रस्ताव भी देती है।
जहां इस बिजली से चले वाली मोटर साइकिल का प्रारंभिक प्राइस 1.30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) दी गई है। इसे कस्टमर देश भर में उपस्थित प्योर ईवी डीलरशिप को जाके ले सकते हैं। इंडस्ट्री के मुताबिक, ये e मोटर साइकिल पेट्रोल से चलने वाली किसी भी 110cc बाइक-स्कूटर की तुलना में 7,000 रुपए की अतिरिक्त सेविंग्स भी करती है, तो आइए बात करते है आगे की क्या है इसके फीचर्स और प्राइस (Pure EV Ecodryft 350)…
Pure ecoDryft 350 में मिलेंगे कई फीचर्स (Pure EV Ecodryft 350)
आपको बता दे कि इस बिजली से चलने वाली E मोटर साइकिल (Electric Bike) में एक नहीं अपितु अनेकों फीचर्स दिए गए हैं जैसे कि रिवर्स मोड, हिल स्टार्ट असिस्ट टू डाउन हिल असिस्ट और पार्किंग असिस्ट आदि। जहां कंपनी का ऐसा मानना है कि स्टेट ऑफ चार्ज और स्टेट ऑफ हेल्थ के मुताबिक, बाइक की स्मार्ट एआई टेक्नोलॉजी लंबी बैटरी को निर्धारित करते है।
इन बाइक्स को देगी बड़ी चुनौती (Pure EV Ecodryft 350)
इकोड्राफ्ट 350 के जरिये कंपनी डोमेस्टिक मार्केट में उपस्थित स्प्लेंडर प्लस, प्लेटिना, टीवीएस समर्थन और शाइन जैसी एंट्री-लेवल मोटर साइकिल को लक्ष्य बना रही है। वहीं बिजली बाइक मॉडल में इसकी अपेक्षा हॉप ऑक्सो और ओबेन रोर जैसी ई-मोटर साइकिल से होने वाला है।
EMI पर भी ले सकते है ये बाइक
प्योर ईवी ने खुदकी इकोड्राफ्ट 350 मोटर साइकिल को 4,000 रुपए प्रत्येक मास के आगाज के साथ EMI विकल्प के साथ भी प्रस्तुत कर रही है। इसके लिए इंडस्ट्री ने फाइनेंस इंडस्ट्रियों के साथ हाथ जोड़ा है। EMI विकल्प देशभर में 100 से अधिक विशेष डीलरशिप पर उपस्थित हैं।
Ecodryft 350 की प्राइस
इस ई मोटर साइकिल का आगाज 1 लाख 30 हजार रुपए (एक्स-शोरूम) निर्धारित की गई है, इस प्राइस में ये मोटरसाइकल Honda Shine, Hero Splendor और Bajaj Platina जैसी कम्युटर मोटर साइकिल और Hop Oxo जैसी बिजली से चलने वाली बाइक को कड़ी चुनौती देने की योजना में है।