Somvati Amavasya: भगवान शिव की विशेष कृपा पाने के लिए सोमवती अमावस्या के दिन जरूर करें ये खास उपाय, सभी कष्ट होंगे दूर

Simran Vaidya
Published on:

Somvati Amavasya : सनातन धर्म में अमावस्या का बेहद ख़ास महत्व होता है। अमावस्या, मतलब वो रात्रि जब चांद पूरी तरीके से बादलों के बीच छिप जाता है। सोमवार के दिन पड़ने वाली अमावस्या सोमवती अमावस्या के नाम से जानी जाती है। कल पड़ने वाली अमावस्या को हरियाली अमावस्या या सोमवती अमावस्या भी कहते हैं। वहीं भगवान शंकर को समर्पित श्रावण माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को सोमवती अमावस्या का उपवास रखा जाएगा। इस वर्ष सोमवती अमावस्या 17 जुलाई को पड़ रही है। साथ ही ऐसी हिंदू मान्यता है कि जो भी जातक इस दिन पवित्र ह्रदय से भगवान शंकर की उपासना करता है। उस पर उनकी विशेष कृपा बनी रहती है।

श्रावण माह में पड़ने वाली अमावस्या का बेहद ख़ास महत्व होता है। इस दिन देवों के देव महादेव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। हिंदू धार्मिक मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु इस दिन सच्चे ह्रदय से देवों के देव महादेव की आराधना करता है। उसकी समस्त मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। श्रावण माह में पड़ने के कारण इस अमावस्या को श्रावणी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन भगवान शंकर और जगत जननी माता पार्वती की विशेष पूजा करनी चाहिए और जरूरतमंदों को श्रद्धानुसार दान दक्षिणा अवश्य ही देना चाहिए। इस वर्ष हरियाली अमावस्या 16 जुलाई को रात 10.08 पर प्रारंभ होगी और 17 जुलाई को प्रातकाल 12.01 मिनट पर समाप्त होगी।

वहीं इसी के साथ ये मान्यता भी है कि विवाहित स्त्रियों को सोमवती अमावस्या के दिन उपवास रखने से भगवान भोलेनाथ का अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है। 17 जुलाई को सोमवती अमावस्या के साथ-साथ सोमवार का उपवास भी है और हरियाली अमावस्या भी इसी दिन पड़ेगी। ऐसे में इस दिन का महत्त्व और भी अधिक महत्वपूर्ण है। ऐसे में हम आपको बताने वाले हैं। ऐसे चार काम कार्य सोमवती अमावस्या के दिन करने से समस्त कष्ट दूर हो जाएंगे।

1. पीपल पर दिया जरूर जलाएं

वहीं इसी के साथ सोमवती अमावस्या के दिल पीपल के वृक्ष पर तेल का दीपक जलाना बेहद ज्यादा शुभ माना जाता है। दीपक प्रज्वलित करते समय उसमें लौंग भी डालें। इसके बाद पीपल के वृक्ष की परिक्रमा करते हुए ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप भी अवश्य करें। साथ ही हिंदू मान्यता है कि इससे पितृ दोष समाप्त होता है।

2. भगवान शंकर की पूजा करें

वहीं इस दिन विधि विधान से भगवान भोलेनाथ की पूजा भी विशेष फलदायी मानी गई है। इस दिन भगवान शंकर की पूजा आराधना करते हुए। बेलपत्र, दूध, दही से शिवलिंग का अभिषेक जरूर करें और ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप अवश्य करें।

3. कुत्ते को रोटी खिलाएं

इसी के साथ सोमवती अमावस्या के दिन काले कुत्ते को रोटी खिलाना बेहद शुभ माना गया है। साथ ही ऐसी हिंदू मान्यता है कि काले कुत्ते को इस दिन रोटी खिलाने से अनेकों प्रकार के रोग और कष्ट दूर हो जाते हैं और जीवन पर इसका ख़ास प्रभाव पड़ता है।

4. मछलियों को खिलाएं आटे की गोलियां

वहीं सोमवती अमावस्या के दिन किसी पवित्र नदी या तालाब में मछलियों को आटे की गोलियां खिलाना बेहद ज्यादा शुभ माना गया है। ऐसा करने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है और जीवन में खुशहाली आती है, एवं घर में लड़ाई झगड़े का खात्मा होता हैं।