TMKOC: दर्शकों के लिए खुशखबरी, एक बार फिर एंट्री होगी ‘दया बेन’ की

Akanksha
Published on:

मुंबई। देश का लोकप्रिय टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सबकी चहेती ‘दया बेन’ यानि दिशा वकानी की शो में एक बार फिर एंट्री होने वाली है। वही, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को इस साल 12 साल पूरे हो चुके है। साथ ही, यह शो अभी तक जनता का प्रिय शो है। बता दे कि, पिछले कुछ सालों से ‘दया बेन’ शो में दिखाई नहीं दे रही थी। जिसके कारण शो की पूरी चमक खो गई थी।

हालांकि, अब उनकी इस शो में फिर से एंट्री होने वाली है। सूत्रों के मुताबिक, अगले महीने या फिर नवंबर से दिशा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लिए शूटिंग शुरू कर देंगी। वही, कुछ समय पहले ये खबर भी आई थी कि शो के मेकर्स दिशा की जगह ‘दया बेन’ के किरदार के लिए नई एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।