TMKOC: शूटिंग के दौरान हादसे का शिकार हुए ‘चंपक चाचा’, हालत जानकर हो जाएंगे हैरान

Pinal Patidar
Published on:

फेमस टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) बीते कई सालो से फैंस के दिलों पर राज कर रहा हैं। हर बार की तरह इस सप्ताह भी ये शो TRP लिस्ट में टॉप लिस्ट में नंबर 1 पर रहा है। दरअसल, ये शो देशमें टेलीविजन इतिहास का सबसे हिट शो माना जाता है। इस शो ने सभी दर्शकों के साथ उनके बच्चों का दिल जीत रखा है।

डॉक्टर्स ने दी ये सलाह

taarak mehta ka ooltah chashmah champak chacha will seen tv shows shooting  | 65 साल के एक्टर्स को काम करने से है मनाही, लेकिन तब भी जेठालाल के बापूजी  करेंगे शूटिंग |

इस सीरियल के सभी कैरेक्टर लोगों को काफी ज्यादा पसंद हैं। इन्ही में से एक कैरेक्टर है बापू जी का जिन्हे लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में अब जेठा के पिता का किरदार निभाने वाले ‘चंपक लाल’ यानी अमित भट्ट को सेट पर चोट लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के चंपक चाचा को डॉक्टर्स ने बेड रेस्ट के लिए कहा है। ऐसे में वो शूटिंग नहीं कर पाएंगे। ऐसा बताया जा रहा है कि अमित भट्ट को एक सीन की शूटिंग के दौरान भागना था। भागते हुए वो अपना बैलेंस खो बैठे।

Also Read – पहले नहीं देखी होगी Devoleena Bhattacharjee की इतनी बोल्ड अदाएं, ‘संस्कारी बहू’ से बेब बनीं एक्ट्रेस

ऐसे हुए हादसे का शिकार

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Episode Champak Chacha got very angry on  gokuldhamwasi | Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Episode: चंपक चाचा का ध्यान  रखना गोकुलधामवालों को पड़ा भारी, अनजाने में हो

इस दौरान चंपक चाचा ने जैसे ही बैलेंस खोया वो धड़ाम से जमीन पर गिर गए। गिरने से उन्हें काफी चोट आई। शूटिंग से उन्हें अब ब्रेक दिया गया है। ऐसे में डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। टीम मेंबर्स उनकी चोट को लेकर परेशान हैं। ऐसे में उनके जल्द स्वस्थ होने की सब कामना कर रहे हैं। हालांकि शो काफी समय से चलता आ रहा है और इस शो में हर किरदार फैंस को काफी पसंद आता है।