TMKOC: सूंदर के बाद अब भिड़े उर्फ़ मंदार भी हुए कोरोना संक्रमित

Rishabh
Published on:

मुंबई: कोरोना का कहर एक बार फिर से शुरु हो गया है, एक बार फिर देश के कई बड़े राज्यों में कोरोना की रफ़्तार तेज़ हो गई है जिसमे से महाराष्ट्र एक ऐसा राज्य है जहा फिलाहल में संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है, ऐसे में कोरोना ने एक बार फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ सीरियल के कलाकारों को जकड़ना शुरू कर दिया है, आज ही बिग बॉस की कंटेस्टेंट रही निक्की तंबोली भी कोरोना ग्रसित होने की खबर सामने आई इसके बाद अब सोनी टीवी के सबसे ज्यादा प्रचलित शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के भिड़े के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है।

बता दें कि अभी हालही में तारक मेहता के उल्टा चश्मा के एक और कलाकार मयूर वकानी उर्फ ​​सुंदर भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे जिसके बाद शो के भिड़े का किरदार निभाने वाले मंदार चंदवादकर भी कोरोना से संक्रमित हो गए है। जानकरी के अनुसार मंदार ने अपना टेस्ट कराया था जिसके बाद आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

भिड़े यानि की मंदार के कोरोना पॉजिटिव की खबर शो के फैंस के लिए तो अच्छी नहीं है लेकिन इसके साथ ही शो के निर्माता के लिए भी बड़ी चिंता की बात साबित हुई है क्योंकि वर्तमान में चल रहे सभी ट्रैक भिड़े और उनके परिवार पर ही फोकस थे और मेकर्स को अचानक स्टोरी के लिए अपना ट्रैक चेंज करना पड़ेगा।

शो में आत्माराम भिड़े का किरदार निभाने वाले मंदार ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए बताया है कि, ‘ठंड के मेरे लक्षण वास्तव में दूर हो गए थे, लेकिन अचानक कल पूजा में मुझे कपूर की गंध नहीं मिल पा रही थी, मुझे लगा कि मैंने गंध की क्षमता खो दी है और खुद कोरोना वायरस का टेस्ट कराने का फैसला कर लिया, टेस्ट कराने के बाद, मैंने तुरंत ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की यूनिट को बता दिया कि मैं तब तक शूटिंग से दूर रहूंगा, जब तक मैं फिर से ठीक नहीं हो जाता। साथ ही खुद के पॉजिटिव होने की बात को लेकर उन्होंने बताया कि “मैं कोविड-19 पॉजिटिव हो गया हूं, लेकिन मैं हर संभव देखभाल कर रहा हूं, मैंने अपने घर पर खुद को आइसोलेट कर लिया हूं।”