TMC ने लहराया जीत का परचम, PM मोदी ने दी ममता बनर्जी को बधाई

Rishabh
Published on:

कोरोना महामारी के बीच हुए चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में कुल 822 विधानसभा सीटों पर चुनाव की मतगणना चल रही है। ऐसे में बंगाल के चुनावी परिणामों को देखकर यह अनुमान लगाया गया है कि ममता बनर्जी तीसरी बार मुख्यमंत्री बन गयी है। टीएमसी पार्टी दोपहर से ही 200 के पार चल रही है, और बंगाल में एक बार फिर ममता बनर्जी की सरकार आ गई है, जिसके बाद से देश के कई बड़े नेताओ ने उन्हें उनकी जीत की बधाई दी है, और इन बधाईकर्ताओ में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी है।

बंगाल में एक बार फिर टीएमसी की सरकार बन गई है और सीएम ममता बनर्जी ने एक बार फिर राज्य में अपनी जीत का परचम लहरा दिया जिस पर देश के पीएम मोदी ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी है, उन्होंने ट्वीट कर ममता बनर्जी को बधाई देते हुए लिखा है कि “मैं पश्चिम बंगाल की अपनी बहनों और भाइयों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने हमारी पार्टी को आशीर्वाद दिया, बंगाल में पहले की तुलना में बीजेपी की मौजूदगी में काफी इजाफा हुआ है, उन्होंने कहा कि बीजेपी जनता की सेवा करती रहेगी, मैं चुनावों में पार्टी वर्कर्स के अथक प्रयास के लिए सभी की सराहना करता हूं।’

इसी के साथ कांग्रेस के नेता राहुल गाँधी ने भी सीएम ममता बनर्जी को बधाई दी है, और उन्होंने लिखा है कि – “मैं ममता जी और पश्चिम बंगाल के लोगों को बीजेपी को हराने के लिए बधाई देता हूं।”