नंदीग्राम में TMC ने लहराया जीत का परचम, 1200 वोटों से ममता बनर्जी की जीत

Rishabh
Published on:

देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम जारी है, ऐसे सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल की सत्‍ता को लेकर लोगों के मन में काफी जानने की इच्छा थी और सबसे ज्यादा चर्चाओं में रही नंदीग्राम सीट से TMC की प्रमुख ममता बनर्जी ने 1200 वोट से जीत हासिल कर ली है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में TMC लगातार ऐतिहासिक जीत की ओर कदम बढ़ा चुकी है, एक बार फिर राज्य में ममता बनर्जी की सरकार बनने वाली है, जिसमे भी सबसे ज्यादा हर किसी की नज़र नंदीग्राम पर टिकी थी और इंतजार खत्म हो गया है, यहां पर भी TMC ने अपनी जीत का परचम लहरा दिया है।

बात अगर नंदीग्राम सीट की करे तो इस जीत के लिए दोनों पार्टी टीएमसी और बीजेपी के बीच कड़ाके की टक्कर रही, यहां तक की इस सियासी जंग में ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच आखिरी राउंड तक बढ़त और कमी नजर आई, सुबह से शुरुआती राउंड में शुभेंदु अधिकारी बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन आखिरी राउंड्स में ममता ने सारे पत्ते पलट दिए देखते ही देखते 1200 वोटों से टीएमसी ने बीजेपी को हराकर अपनी जीत का परचम लहरा दिया।

नंदीग्राम की सीट सबसे चर्चित सीट थी चुनाव के शुरुआती दौर से ही यहां 1 अप्रैल को 88 फीसदी मतदान हुआ था, दोनों पार्टी के बीच सियासी जंग जारी थी इस विधानसभा चुनाव में कई उतार चढाव आए जिसके बाद अंत में टीएमसी ने ही इस सीट से जीत हासिल की और 1200 वोट से शुभेंदु को हार का सामना करना पड़ा।