कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आते जा रहे है, वैसे-वैसे सियासत में सदगर्मी बढ़ती ही जा रही है। इसी के चलते TMC और BJP के बीच नारे को लेकर भी विवाद बढ़ रहा है। जय श्री राम के नारे को लेकर राज्य में चढ़ रही राजनीतिक सरगर्मी के बीच आज तृणमूल कांग्रेस ने अपना नया चुनावी स्लोगन जारी कर दिया है। TMC के नेताओं का मानना है कि उनका ये स्लोगन सीधे तौर पर मतदाताओं को टीएमसी की ओर आकर्षित करेगा और पश्चिम बंगाल में एक बार फिर ममता बनर्जी सत्ता में वापसी करेंगी।
वहीं अब तृणमूल कांग्रेस ने नया चुनावी स्लोगन, ‘बांग्ला नीजेर मेय के ई चाए’ जारी कर दिया है। आपको बता दे कि, इसका मतलब है कि, बंगाल अपनी बेटी को ही चाहता है। चुनावी सरगर्मी के बीच सुब्रत बख्शी, पार्थ चटर्जी, डेरेक ओ ब्रायन, शुखेंदु शेखृ रॉय, काकोली घोष दस्तीदार और सुब्रत मुखर्जी ने टीएमसी के इस स्लोगन को जारी किया। टीएमसी के इस स्लोगन को पूरे राज्य में लगवाया गया है।
पिछले लोकसभा चुनावों में टीएमसी के लिए बड़ी चिंता बन चुकी भाजपा पिछले करीब डेढ़ दो सालों से बंगाल में अपना आधार तैयार करने में जुटी है। एक ओर तो टीएमसी के साथ ओवैसी की पार्टी का गठबंधन हुआ, तो भाजपा को फायदा मिल सकता है। साथ ही कांग्रेस के मुस्लिम वोट कट सकते हैं वहीं दूसरी ओर मुस्लिम बहुल इलाकों में ओवैसी की पार्टी भाजपा के लिए खतरा भी बन सकती है।