क्या गांगुली बन सकते है बंगाल में बीजेपी के नए चेहरे? टीएमसी सांसद ने कसा तंज

Shivani Rathore
Published on:

अगले बंगाल में होने वाले चुनावी घमासान के लिए बीजेपी ने पूरी शोरों जोरों से अपनी तैयारी शुरू कर दी है। अमित शाह ने पहले ही वहां की मुख्य पार्टी और वहां की सीएम ममता बनर्जी को हारने का दावा कर दिया है। इस बीच खबर सामने आ रही थी कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली बंगाल में बीजेपी का चेहरा बन सकते है। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि सौरव गांगुली बीजेपी की तरफ से राजनीती में अपना कदम रखने जा रहे है।

वहीं इस कयास को लेकर वहां की रूलिंग पार्टी के सांसद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सौरव गांगुली सभी बंगालियों के लिए एक आइकन हैं, अगर वो राजनीति में आते हैं तो मैं खुश नहीं होऊंगा। वो बंगाल से इकलौते क्रिकेट कप्तान रहे, टीवी शो के कारण भी फेमस हैं। उनका राजनीति में कोई बैकग्राउंड नहीं हैं, ऐसे में वो यहां नहीं टिक पाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि अगर सौरव ऐसा फैसला लेते हैं तो उन्हें काफी दुख होगा।

उन्होंने आगे कहा कि कि सौरव गांगुली को देश की समस्या और गरीबो की परेशानी की बारे में कोई जानकारी नहीं है। न ही उन्हें गरीबी और मजदूरों की दिक्कत की जानकारी है। आगे सौगत रॉय ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के पास मुख्यमंत्री पद का कोई उम्मीदवार नहीं है, इसी वजह से वो इस तरह की बातें फैला रहे हैं।