लोकसभा चुनाव से पहले देश में दो नामों की चर्चा है। पहला चुनाव और दूसरा ED .देश की राजधानी दिल्ली में ED ने सीएम अरविन्द केजरीवाल को गिरफ्तार किया है। वहीं, दूसरी तरफ कैश फॉर क्वेरी केस में प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने TMC नेता महुआ मोइत्रा को आज गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया था।
‘ऑफिशियल कार्य का हवाला देकर पेश नहीं हुई’
हालांकि, TMC नेता महुआ मोइत्रा ने जांच एजेंसी ED से कहा कि आज वह अपने लोकसभा क्षेत्र कृष्णानगर में चुनाव प्रचार में हिस्सा ले रही हैं, जिसके चलते वह ईडी के सामने पेश नहीं होंगी। बता दें कि जांच एजेंसी ED इससे पहले भी दो बार महुआ मोइत्रा समन भेज चुकी है। मगर, वे पहले भी वह अपने ऑफिशियल कार्य का हवाला देकर पेश नहीं हुई थीं।
‘विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में पूछताछ करना चाहती’
प्रवर्तन निदेशालय यानी ED उनसे विदेशी मुद्रा उल्लंघन (FEMA) मामले में पूछताछ करना चाहती है। उनके बयान के बाद, कुछ विदेशी लेनदेन और एक एनआरआई खाते से संबंधित लेनदेन भी एजेंसी की जांच के दायरे में हैं। महुआ के अलावा ईडी ने बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी को भी समन जारी कर आज पूछताछ के लिए बुलाया था। इससे पहले भी दर्शन के पिता निरंजन हीरानंदानी मुंबई में ED एजेंसी के सामने पेश हुए थे।