Tithi: आज है फाल्गुन शुक्ल एकादशी/द्वादशी तिथि, इन बातों का रखें ध्यान

Mohit
Published on:

विजय अड़ीचवाल

आज सोमवार, फाल्गुन शुक्ल एकादशी/द्वादशी तिथि (Tithi) है।
आज पुष्य नक्षत्र, “आनन्द” नाम संवत् 2078 है
-( उक्त जानकारी उज्जैन के पञ्चाङ्गों के अनुसार है)

-आज आमलकी एकादशी (ऑंवला) व्रत है।
-कल भौम प्रदोष व्रत है।
-आज से खाटू में श्याम बाबा का पॉंच दिवसीय मेला शुरू।
-आज के दिन ऑंवले के समीप बैठकर भगवान परशुराम जी की मूर्ति का पूजन करें।
-ऑंवले की आठ परिक्रमा करें।
-रविवार के दिन अनुराधा नक्षत्र हो,
सोमवार को उत्तराषाढ़ा,
मङ्गलवार को शतभिषा,
बुधवार को अश्विनी,
गुरुवार को मृगशिरा,
शुक्रवार को आश्लेषा और
शनिवार के दिन हस्त नक्षत्र हो तो उस दिन शुभ काम नहीं करना चाहिए।
-जिस दिन अमृत – सिद्धि योग होता है उस दिन जो भी काम किया जाता है, वह सिद्ध हो जाता है।