बॉलीवुड की ऑल राउंडर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आए दिन सुर्ख़ियों में रहती है इन दिनों वह काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में बनी हुई है। ऐसा पहली बार नहीं है जब वह सुर्ख़ियों में आई है वह अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्ख़ियों में आ ही जाती हैं। अभी हाल ही में वह अपनी एक वीडियो के कारण चर्चाओं में बनी हुई है। दरअसल, उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह भीड़ के घिरी हुई दिखाई दे रही हैं। घबराई हुईं वह आगे तो बढ़ रही हैं। लेकिन इसी दौरान उनके बैग के साथ छीना-झपटी भी हो गई।
बता दे, एक्ट्रेस के साथ ये घटना तब घटी है जा वह शूट के बाद पास के एक रेस्टोरेंट में डिनर के लिए पहुंचीं थी। जब वह आउटलेट से बाहर निकली तो फैंस ने उन्हें घेर लिया। वहीं पापराजी के साथ टीशू बेचने वाली कुछ महिलाएं भी वहीं पहुंच गईं। जो उन्हें टिशू खरीदने के लिए मजबूर कर रही थी। ऐसे में एक्ट्रेस को कार के पास पहुंचाता देख भीड़ में से किसी एक ने उनका हैंडबैग छीनने की कोशिश की।
https://www.instagram.com/p/CLuZP_eHkVt/?utm_source=ig_embed
लेकिन उन्होंने अपने बेग को कस कर पकड़ लिया। इस वीडियो को पैपराजी द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। आप देख सकते हैं उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा भी है टिशू बन गया इशू। ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। अब तक इस वीडियो पर काफी कमैंट्स और लाइक्स आ चुके हैं। जैसा की आप सभी को पता है एक्टर्स और एक्ट्रेस के साथ अक्सर उनके बॉडीगार्ड रहते हैं। ऐसे में दीपिका के साथ भी उनके बॉडीगार्ड थे लेकिन ये साफ जाहिर हैं कि ये भीड़ दीपिका की टीम पर भारी पड़ गई।
गौरतलब है कि इन दिनों दीपिका आने वाले अपकमिंग प्रोजेक्ट की तैयारी कर रही हैं। साथ ही वह अपनी फिल्म की शूटिंग में काफी व्यस्त चल रही हैं। ऐसे में उनके इस कदम को लेकर कहा जा रहा है कि ये किसी प्रमोशन का भी हिस्सा हो सकता है। दरअसल, उनके इंस्टाग्राम पर 52.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। साथ ही ट्विटर पर भी वे काफी पॉपुलर हैं। जिसकी वजह से फैंस को उनके इस कदम के बारे में जानने में काफी ज्यादा उत्साह नजर आ रहा है।