Good News : खूबसूरत वादियों के साथ जम्मू में होंगे तिरुपति बालाजी के दर्शन, 8 जून को पहली बार खुलेंगे कपाट

Shivani Rathore
Published on:

Tirupati Balaji New Update : गर्मियों की छुट्टियां खत्म होने में बस कुछ ही दिन बचे है ऐसे में अगर आप भी कहे घूमने जाने का मन बना रहे है तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की है. जी हां, दरअसल जम्मू की खूबसूरत वादियों के साथ-साथ अब आप यहां तिरुपति बालाजी के भी दर्शन कर पाएंगे. बताया जा रहा है कि जम्मू में बने तिरुपति बालाजी के मंदिर के पहली बार कपाट 8 जून को खुलने वाले है.

खुशखबरीः अब जम्मू में बनेगा भव्य तिरुपति बालाजी मंदिर, जानिए किस दिन रखी जाएगी आधारशिला - Union MoS Home likely to visit Jammu on June 13, to lay foundation for Tirupati Balaji

उद्घाटन से पहले तिरुपति बालाजी मंदिर में आज से तीन दिवसीय पूजा शुरू हो चुकी है और मंत्रोच्चारण से पूरा जम्मू गूंज रहा है. बता दे कि जम्मू में खुलने वाले तिरुपति बालाजी के मंदिर के कपाट खुलने का हर एक शख्स को बेसब्री से इंतजार है. कयास लगाए जा रहे है कि मंदिर के कपाट खुलते ही लाखों की संख्या में भक्त यहां दर्शन करने पहुंचेंगे. बता दे कि जम्मू में माता वैष्णो देवी मंदिर के बाद तिरुपति बाला जी मंदिर ही शहर का पहला बड़ा मंदिर होगा.

Tirupathi Balaji Temple : जम्मू में बनकर तैयार हुआ तिरुपति बालाजी मंदिर, इस दिन खुलेंगे द्वार | 6th Tirupati Balaji Temple is ready in Jammu, the doors will open on June 8

गौरतलब है कि तिरुपति बालाजी मंदिर भारत के सबसे प्रतिष्ठित तीर्थ स्थलों में से एक है. उसी को ध्यान में रखते हुए जम्मू में भव्य तिरुपति बालाजी मंदिर परिसर का निर्माण किया गया है. यह मंदिर बनने के बाद बेहद आकर्षक और खूबसूरत नजर आ रहा है, इससे जम्मू में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा. साथ ही इस मंदिर को वैष्णो देवी मंदिर और अमरनाथ यात्रा जैसे प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थलों से जोड़ा जाएगा.

अब तिरुमला तिरुपति मंदिर के दर्शन जम्मू और वाराणसी में भी होंगे

जानकारी के मुताबिक 8 जून को जम्मू में बने तिरुपति बालाजी के मंदिर का उद्घाटन कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा करेंगे. उसके पश्चात् मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के अध्यक्ष वाई वी सुब्बा रेड्डी भी अन्य पुजारियों और बोर्ड के सदस्यों के इस मौके पर उनके साथ मौजूद रहेंगे. इसके अलावा व्यवस्थाओं की बात की जाए तो तिरुपति बालाजी मंदिर परिसर में भक्तों के पूजा-पाठ, जरूरी सुविधाओं और आराम के साथ-साथ पार्किंग की जगह, ध्यान केंद्र, वेदों के बारे में शिक्षा के लिए वेद पाठशाला, आवास और एक शौचालय परिसर भी शामिल है, जिससे भक्तो को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.